बाराबंकी, 28 जुलाई 2025। सावन के तीसरे सोमवार को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के हैदरगढ़ क्षेत्र स्थित श्री अवसानेश्वर महादेव मंदिर में हुए एक भीषण हादसे ने श्रद्धा के रंग में मातम घोल दिया। सुबह मंदिर परिसर में करंट फैलने से मची भगदड़ में दो श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें पांच की हालत गंभीर बनी हुई है।
हादसे की वजह: टीन शेड पर गिरे बिजली के तार से फैला करंट
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब तीन बजे से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक के लिए मंदिर में जुटे हुए थे। उसी दौरान मंदिर के बाहर लगे टीन शेड पर अचानक बिजली का हाई वोल्टेज तार टूट कर गिर पड़ा, जिससे पूरे शेड में करंट फैल गया और भगदड़ मच गई।
स्थानीय लोगों ने आशंका जताई कि एक बंदर के तार पर कूदने से तार टूटा और हादसा हुआ।
तुरंत शुरू हुआ राहत एवं बचाव कार्य
हादसे की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक समेत प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और राहत-बचाव कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया गया। घायलों को त्वरित रूप से हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान एक और श्रद्धालु ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान
मरने वालों में से एक की पहचान प्रशांत (22 वर्ष) के रूप में हुई है, जो थाना लोनीकटरा के मुबारकपुरा गांव का निवासी था। दूसरे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा शव की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने जताया शोक, दिए जांच व उपचार के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदयविदारक घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि घायलों का बेहतर से बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाए और हादसे की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
स्थिति सामान्य, दर्शन जारी
प्रशासन के तत्पर हस्तक्षेप के बाद मंदिर परिसर की स्थिति सामान्य हो चुकी है और श्रद्धालु अब नियमित रूप से दर्शन-पूजन कर रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें