बालाघाट | पीड़ित मानवता की सेवा में सतत रूप से समर्पित महावीर इंटरनेशनल केंद्र बालाघाट को संस्था की 50वीं स्वर्ण जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया। यह गौरवपूर्ण सम्मान 6 जुलाई को जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में आयोजित दो दिवसीय समारोह में प्रदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान रीजन-9 अंतर्गत बालाघाट सेंटर के संस्थापक चेयरमैन डॉ. सीएस चतुमोहता, संस्थापक सचिव सोहन वैद्य और उपाध्यक्ष प्रणव पटेल को संगठन के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन द्वारा सम्मानित किया गया।
33 वर्षों की सेवा यात्रा: मानवता के लिए समर्पण
महावीर इंटरनेशनल बालाघाट केंद्र की स्थापना 33 वर्ष पूर्व स्व. त्रिलोकचंद कोचर के मार्गदर्शन में की गई थी। तब से यह संस्था हजारों जरूरतमंदों को राहत पहुंचाने वाले कार्यों में जुटी है। अब तक नेत्र शिविर, हार्ट व कैंसर ऑपरेशन, आदिवासियों को कंबल-वस्त्र वितरण, नशा मुक्ति, शिक्षा-सहायता, स्वच्छता व पर्यावरण जागरूकता, प्लास्टिक मुक्त अभियान जैसे दर्जनों सेवा कार्यों में संस्था अग्रणी भूमिका निभा चुकी है।
भावी योजनाएं: निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों की तैयारी
संस्था की ओर से आगामी समय में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों के आयोजन की कार्ययोजना तैयार की जा रही है, जिससे ज़रूरतमंदों को प्राथमिक चिकित्सा, दवा और परामर्श उपलब्ध कराया जा सकेगा।
सेवा के स्तंभ: प्रेरणा देने वाले चेहरे
महावीर इंटरनेशनल बालाघाट के सेवा यात्रा के पीछे अनेक समर्पित कार्यकर्ताओं का योगदान है। इनमें संस्था के पूर्व अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोहन वैद्य का योगदान उल्लेखनीय है, जो अब तक तीन बार अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, चार बार जोन चेयरमैन और बीस वर्षों से गवर्निंग काउंसिल के निर्वाचित सदस्य रह चुके हैं।
वर्तमान में तरुण सुराना अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और अभय सेठिया जोन चेयरमैन के रूप में संस्था की कमान संभाल रहे हैं। तरुण सुराना को विशिष्ट सेवा पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया।
देश भर से जुटे 1300 डेलीगेट्स
जयपुर में हुए ऐतिहासिक आयोजन में देशभर से 1300 से अधिक डेलीगेट्स शामिल हुए। समारोह में दीपक हीरावत, राकेश सचान, विशाल खोगल, अंकित नाहर सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
📌 संपर्क करें:
अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📰 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق