भारी बारिश से बाढ़ के हालात: पूर्व मंत्री जायसवाल ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, सरपंचों को सतर्कता बरतने की अपील

वारासिवनी (बालाघाट)। बीते 24 घंटे में जिले में सबसे ज्यादा 353 मिमी वर्षा दर्ज होने के बाद वारासिवनी क्षेत्र बाढ़ की गंभीर स्थिति का सामना कर रहा है। नदी-नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ने के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। हालात की गंभीरता को देखते हुए पूर्व केबिनेट मंत्री प्रदीप जायसवाल ने आज वारासिवनी और आसपास के ग्रामीण इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया और ग्राम पंचायतों के सरपंचों से चर्चा कर सतर्कता बरतने की अपील की।

जायसवाल ने भीमग-सजय डैम के गेट खुलने के बाद नदी में बढ़ते जलस्तर को देखते हुए ग्रामीणों से नदियों और घाटों के किनारे से सुरक्षित दूरी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने सरपंचों से कहा कि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।

जिले में सबसे अधिक बारिश वारासिवनी में दर्ज

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 8 जुलाई सुबह 8 बजे तक वारासिवनी में 24 घंटे में सर्वाधिक 353 मिमी बारिश दर्ज की गई, जिससे पूरे क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। वर्षारंभ से अब तक वारासिवनी में कुल 754 मिमी बारिश हो चुकी है, जो जिले में सर्वाधिक है।

सरपंचों से सीधा संवाद, सावधानी की अपील

पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल, जिन्हें जनता ‘गुड्डा भैया’ के नाम से जानती है, ने आज सुबह से ही सेलवटपार (राही पांडे), सतोना (भीवराम मात्रे), घोटी (नरेंद्र ठकरेले), चीजगांव (दुर्गाप्रसाद) सहित कई ग्राम पंचायतों के सरपंचों से बातचीत की। उन्होंने सभी से कहा कि वे अपने क्षेत्र की जनता को नदी-नालों के किनारे न जाने दें और किसी भी प्रकार की आपदा की स्थिति में तत्काल सूचना दें।

खंडवा का पुल बना राहत की सांस

जायसवाल ने खंडवा ग्राम में हाल ही में बने 12 करोड़ रुपये की लागत के पुल का निरीक्षण भी किया। ग्रामीणों ने बताया कि भारी बारिश और बाढ़ के बावजूद यह पुल आवागमन में सहायक बन रहा है और इस संकट की घड़ी में वरदान साबित हो रहा है।

कंटगी मार्ग ही बचा सहारा

क्षेत्र के अधिकांश मार्गों पर जलभराव और बहाव के कारण यात्री बसों और वाहनों की आवाजाही ठप है। कंटगी मार्ग ही फिलहाल आवाजाही के लिए सुरक्षित है, जबकि लालबर्रा मार्ग पर टोंडिया नाले के जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने वहां भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।


📞 समाचार, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

أحدث أقدم