⚡ खेत में काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत

ग्राम जुनेवानी, लांजी में हुई दुखद घटना, पुलिस ने दर्ज किया मर्ग

लांजी, बालाघाट | 12 जुलाई 2025। लांजी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम जुनेवानी में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसे में 65 वर्षीय बुजुर्ग की जान चली गई। शेषराम घोरमारे पिता बुद्धया घोरमारे, निवासी जुनेवानी, खेत में काम कर रहे थे तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।


मृतक के पुत्र ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 11 जुलाई को दोपहर लगभग 2 बजे उनके पिताजी खेत में धान की फसल के लिए बार (मेड़) खोदने गए थे। दोपहर बाद क्षेत्र में भारी बारिश शुरू हो गई थी और बिजली भी लगातार कड़क रही थी। इसी दौरान शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच गांव की एक महिला भागरती बाई ने फोन पर सूचना दी कि खेत में बिजली गिरने के बाद उनके पिताजी जमीन पर गिर गए और कोई हरकत नहीं कर रहे हैं।

पुत्र जब खेत पहुंचा तो उसके पिता मृत अवस्था में पड़े मिले। तत्पश्चात, परिवार के सहयोग से शव को लांजी के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां शव को मर्चुरी में रखवाया गया और पुलिस को घटना की सूचना दी गई।

पुलिस ने मर्ग क्रमांक 46/25 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच प्रारंभ कर दी गई है। घटना की जानकारी लांजी के एसडीएम को भी प्रथक रूप से भेज दी गई है।

⚠️ बारिश के मौसम में सावधानी बरतें

इस दुखद घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि मानसून के दौरान खेतों या खुले स्थानों पर काम करना जानलेवा हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश और बिजली गिरने के दौरान सुरक्षित स्थानों में शरण लें और अनावश्यक रूप से खेतों या खुले क्षेत्रों में न जाएं।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने