🔥 शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, लाखों का घरेलू सामान जलकर खाक

लांजी के वार्ड क्रमांक 11 में घटी घटना, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टली बड़ी अनहोनी

लांजी, बालाघाट | 12 जुलाई 2025। नगर के वार्ड क्रमांक 11 में शनिवार दोपहर को एक दर्दनाक हादसा उस समय सामने आया जब मोहम्मद खालिक शेख के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जा रही है। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते पूरे घर का कीमती सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, आग लगने के समय घर के कुछ सदस्य स्कूल में बच्चों को छोड़ने गए हुए थे और बाकी लोग घर के बरामदे में मौजूद थे। बिजली बंद होने के कारण लोगों को आग का तुरंत पता नहीं चल पाया। जैसे ही तीसरी मंजिल से धुआं व जलने की दुर्गंध आने लगी, तब घर में आग लगने की जानकारी हुई।

🧯 संकरी गलियों ने बढ़ाई फायर ब्रिगेड की चुनौती

घटना की सूचना मिलने पर वार्ड पार्षद श्री सौरभ मोनू पशीने ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। दमकल वाहन समय पर पहुंचा, लेकिन वार्ड की संकरी गलियों के कारण आग पर काबू पाने में समय लग गया। जब तक आग बुझाई जाती, तब तक टीवी, फ्रिज, कूलर, सिलाई मशीन सहित अन्य गृह उपयोगी सामग्री पूरी तरह जल चुकी थी। नुकसान की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है।

🗣️ जनप्रतिनिधियों ने की मदद की मांग

पार्षद श्री सौरभ मोनू पशीने ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की है। उन्होंने बताया कि इस घटना से परिवार पूरी तरह प्रभावित हुआ है और तत्काल सहायता की आवश्यकता है।

📝 प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

घटना की सूचना लांजी एसडीएम को भी दूरभाष पर दी गई। एसडीएम ने हल्का पटवारी को मौके पर भेजकर निरीक्षण कर पंचनामा तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि आगे की सहायता प्रक्रिया शुरू की जा सके।

👉 इस समाचार को साझा करें और आग से बचाव के उपायों को लेकर जागरूकता बढ़ाएं।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने