बालाघाट। "पीड़ित मानवता की सेवा ही सच्ची सेवा है" – इसी उद्देश्य को साकार करते हुए रोटरी क्लब ऑफ वैनगंगा की नई कार्यकारिणी ने अपने पहले ही कार्यक्रम में जरूरतमंदों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन कर समाज के सामने एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन सुकुमार जैन के नेतृत्व में रविवार को समाधान हॉस्पिटल में आयोजित इस रक्तदान शिविर में 84 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसमें 32 नए रक्तदाताओं ने भी भागीदारी निभाई।
पीड़ित मानवता की सेवा को समर्पित कार्य
इस अवसर पर अध्यक्ष सुकुमार जैन ने कहा कि रोटरी क्लब समाज में सेवा, समर्पण और सहयोग के मूल भाव के साथ कार्य करता है। “हमारा उद्देश्य केवल कार्यक्रम करना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों तक राहत पहुँचाना है। रक्तदान एक ऐसा महादान है, जो जीवन बचा सकता है, और इसी सेवा के भाव से आज हमने यह आयोजन किया।”
समर्पित टीम ने निभाई अग्रणी भूमिका
कार्यक्रम के इवेंट चेयरमेन रोटे. अंशुल अग्रवाल और रोटे. अक्षय कांकरिया के संयोजन में यह रक्तदान शिविर अत्यंत सफल रहा। साथ ही रोटे. अजीत गणवीर और रोटे. पीपी जतिन अग्रवाल के मार्गदर्शन में रोटरी टीम ने बढ़-चढ़कर सहभागिता दिखाई।
84 यूनिट रक्तदान: जीवन बचाने की पहल
शिविर में कुल 84 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो आने वाले समय में कई ज़िंदगियों को बचाने में सहायक सिद्ध होगा। इस शिविर में रोटरी क्लब के पदाधिकारी, सदस्य, और युवा रक्तदाताओं ने अपनी सक्रिय उपस्थिति दर्ज कराई।
उपस्थित रोटेरियन सदस्यों की सहभागिता
इस सेवा कार्य में रोटे. निलेश पटेल (सचिव), रोटे. विकल्प जैन (कोषाध्यक्ष), रोटे. जतिन अग्रवाल, रोटे. सौरभ माहेश्वरी, रोटे. नितिन चोपड़ा, रोटे. योगेंद्र मेश्राम, रोटे. अर्चित नेमा, रोटे. मोहित गांधी, रोटे. अमित रंगलानी, रोटे. विकास वैद्य, रोटे. डॉ. श्यामसुंदर पिछोड़े सहित कुल 40 से अधिक रोटेरियन सदस्य मौजूद रहे। सभी ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और आयोजन की सफलता में योगदान दिया।
📞 समाचार, लेख और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9424755191
📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق