पालडोंगरी, लांजी। बरसात के शुरुआती दिनों में ही ग्राम पंचायत पालडोंगरी की सफाई व्यवस्था की पोल खुल गई है। गांव की अधिकतर नालियां जाम हैं, जिससे बारिश का पानी सड़कों पर बह रहा है और गंदगी का साम्राज्य फैल गया है। कीचड़ और जलभराव के कारण ग्रामीणों को आवाजाही में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, संक्रमण फैलने का खतरा भी मंडरा रहा है।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, पंचायत द्वारा साफ-सफाई के लिए कर्मी नियुक्त हैं, लेकिन जमीनी हकीकत इससे अलग है। मुख्य चौराहे से लेकर गलियों तक नालियों से निकला गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है। बदबू और गंदगी से राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि शिकायत के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं।
सभामंच पर भी अवैध कब्जा
पालडोंगरी के नागुटोला स्थित शासकीय सभामंच पर एक ग्रामीण परिवार द्वारा अवैध कब्जा कर लिया गया है और वहां पक्का आवास बना लिया गया है। हैरानी की बात यह है कि ग्राम पंचायत इस विषय पर चुप्पी साधे बैठी है। कई ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि सरपंच और सचिव को इस कब्जे और गांव की अव्यवस्था की कई बार जानकारी दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
गुणवत्ता हीन विकास कार्यों से नाराज़ ग्रामीण
ग्रामीणों का कहना है कि पंचायत द्वारा कराए गए अधिकतर विकास कार्यों में गुणवत्ता का अभाव है। पहली ही बारिश में ही सारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गईं, जिससे आमजन को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव में स्वच्छता और संरचनात्मक विकास के सरकारी दावों की हकीकत धरातल पर असफल साबित हो रही है।
पंचायत सचिव का पक्ष
इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव राजकुमार कावड़े ने सफाई देते हुए कहा कि,
"हमारे द्वारा गांव के सभी वार्डों में नियमित साफ-सफाई करवाई जाती है। ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। जहां तक सभामंच की बात है, जिस व्यक्ति को वहां आश्रय दिया गया है, उसका पीएम आवास योजना के तहत घर निर्माणाधीन है। अतः बारिश के कारण उसे अस्थायी रूप से वहां रखा गया है।"
गांव की अव्यवस्थाएं प्रशासनिक लापरवाही और जमीनी अमल की कमी को उजागर कर रही हैं। अगर समय रहते समाधान नहीं किया गया, तो आने वाले दिनों में स्थिति और भी विकराल हो सकती है। ग्रामीणों की मांग है कि पंचायत को अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जल्द से जल्द साफ-सफाई और अतिक्रमण हटाने की दिशा में ठोस कदम उठाने चाहिए।
📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق