लांजी, बालाघाट। लांजी क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में बिजली विभाग की घोर लापरवाही के कारण लोगों की जान सांसत में है। कारंजा फीडर अंतर्गत आने वाले ग्राम बोथली, मिरिया, सर्रा, खुर्शीटोला सहित कई गांवों में बिजली के जर्जर तार हवा में झूलते नजर आ रहे हैं। खेतों, गलियों और घरों के पास महज 3 से 4 फीट की ऊंचाई पर लटकते तार किसी भी समय गंभीर हादसे का कारण बन सकते हैं।
बावजूद इसके, विद्युत विभाग द्वारा मेंटेनेंस के नाम पर केवल कागजी कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय कर्मचारी मेंटेनेंस कार्य का सिर्फ दिखावा करते हैं, जबकि जमीनी हालात जस के तस बने हुए हैं।
हादसों के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था
ग्राम सर्रा में बीते दिनों बिजली तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई थी। इसके पहले ग्राम खुर्शीटोला में भी एक महिला की खेत में करंट से जान चली गई। ग्रामीणों का आरोप है कि हादसों के बाद भी विभाग और कर्मचारियों ने कोई सबक नहीं लिया।
बोथली और मिरिया गांवों में झुके हुए विद्युत पोल, पेड़ों से उलझे तार और ट्रांसफार्मर के पास फैला हुआ तारों का मकड़जाल आए दिन खतरे को न्योता दे रहा है। गांवों में लकड़ियों के सहारे झूलते तारों में करंट दौड़ता रहता है, जो कभी भी किसी की जान ले सकता है।
विद्युत आपूर्ति भी बाधित
इन जर्जर तारों के चलते विद्युत आपूर्ति भी लगातार बाधित हो रही है। तार टूटकर गिरने से घंटों तक बिजली गुल रहती है, जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा के कार्यों में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
ग्रामीणों ने जताई नाराजगी
ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन जिम्मेदार कर्मचारी मौके पर पहुंचकर खानापूर्ति कर चले जाते हैं। जर्जर तारों को बदलने या पोलों को दुरुस्त करने की कोई पहल नहीं की जाती।
विद्युत विभाग का पक्ष
इस मामले में कारंजा फीडर के जेई विश्वजीत शर्मा का कहना है—
“आपके माध्यम से जो जानकारी मिली है, वह गंभीर है। हालांकि कर्मचारियों द्वारा सुधार कार्य की जानकारी हमें नियमित रूप से दी जाती है। फिर भी यदि किसी स्थान पर समस्या है तो हम शीघ्र ही सुधार कार्य कराएंगे।”
ग्रामीण अंचलों में बिजली व्यवस्था की यह स्थिति न केवल जनजीवन को प्रभावित कर रही है, बल्कि जानलेवा साबित हो रही है। आए दिन हो रहे हादसों के बावजूद बिजली विभाग की निष्क्रियता समझ से परे है। शासन को चाहिए कि इस दिशा में कठोर कदम उठाकर जिम्मेदारों की जवाबदेही तय करे।
📰 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191 ✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق