👨🏫 अतिथि शिक्षकों को मिली राहत
पूर्व सत्र 2024-25 की तर्ज पर इस वर्ष भी नगर निगम शालाओं में कार्यरत 45 अतिथि शिक्षकों को पढ़ाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई बाधित नहीं होगी और शिक्षकों को भी आर्थिक राहत प्राप्त होगी।
🏗️ अमृत 2.0 योजना के तहत पंप स्थापना को मंजूरी
महापौर ने जानकारी दी कि अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत लगभग 2.50 करोड़ रुपये के कार्यों में आंशिक संशोधन करते हुए उच्च गुणवत्ता के पंप लगाने संबंधी प्रस्ताव पारित किए गए। इससे पंपों की बार-बार मरम्मत की आवश्यकता नहीं होगी और जल प्रदाय व्यवस्था बेहतर होगी।
📃 ट्रांसपोर्ट नगर के भूखंडों पर कानूनी राय से निर्णय
बैठक में ट्रांसपोर्ट नगर के 69 भूखंडों की स्वीकृति एवं 30 भूखंडों के निरस्तीकरण से संबंधित प्रस्तावों पर लीगल ओपिनियन लेकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
🚰 जल विभाग की मेंटेनेंस योजनाओं को भी हरी झंडी
जल विभाग से प्राप्त वर्षभर की मेंटेनेंस योजनाओं को स्वीकृति दी गई है और टेण्डर जारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं, जिससे नागरिकों को निर्बाध जल सेवा उपलब्ध कराई जा सके।
🏞️ सड़कों का नामकरण और मूर्ति स्थापना को मिली स्वीकृति
महापुरुषों की स्मृति में सड़क नामकरण एवं मूर्ति स्थापना से संबंधित प्रस्तावों को भी मंजूरी प्रदान की गई:
-
रतन नगर तिराहा से कान्हा लेक व्यू तक की सड़क का नाम "श्री सत्य सांई मार्ग"।
-
न्यू कंचनपुर वाली सड़क का नाम "स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व. मिठाई लाल जायसवाल मार्ग"।
-
गोपाल होटल से इंडियन बैंक चौराहे तक की सड़क का नाम "योगेन्द्र सिंह योगी मार्ग"।
-
तिलवारा घाट स्थित चबूतरे पर भगवान श्री सहस्त्रबाजू महाराज और अंधमूक बायपास स्कूल के पास आद्य जगदगुरु रामानंदाचार्य की मूर्ति स्थापना की भी स्वीकृति दी गई।
🚗 पेड पार्किंग स्थलों का परीक्षण करने के निर्देश
महापौर ने पेड पार्किंग के लिए पूर्व में चिन्हित स्थलों का भौतिक परीक्षण कर उपयोगी और सुविधाजनक स्थानों को चयनित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
🧾 बैठक में उपस्थित प्रमुख अधिकारी
इस बैठक में नगर निगम के कई वरिष्ठ अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे:
-
डॉ. सुभाष तिवारी, दामोदर सोनी, विवेकराम सोनकर, अंशुल राघवेंद्र यादव, रजनी कैलाश साहू
-
अपर आयुक्त वित्त प्रशांत गोंटिया, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव
-
सहायक आयुक्त अंकिता बर्मन, रचयिता अवस्थी, शिवांगी महाजन
-
एम.आई.सी. सचिव के.सी. पांडे, उद्यान अधिकारी आलोक शुक्ला,
-
सहायक यंत्री राजेश खम्परिया, अंकुर नाग, अमन तिवारी एवं अन्य।
📢 अक्षर सत्ता – निर्भीकता, निष्पक्षता और प्रखर विश्लेषण की सशक्त पत्रकारिता का स्तंभ
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज हेतु संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

एक टिप्पणी भेजें