जबलपुर, 30 जुलाई 2025 (अक्षर सत्ता)। जबलपुर के विजय नगर एकता चौक स्थित रॉयल क्राउन एंड स्पा सेंटर एक बार फिर विवादों में है। यहां काम करने वाली एक महिला कर्मचारी ने सेंटर संचालक आशुतोष पांडे पर यौन शोषण और देह व्यापार में जबरन शामिल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है।
पीड़िता ने यह शिकायत एएसपी सूर्यकांत शर्मा को दी है और आरोपी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। महिला का आरोप है कि कुछ समय पहले उसने स्पा सेंटर में नौकरी जॉइन की थी, लेकिन कुछ ही दिनों में संचालक ने उसके साथ जबरदस्ती की और अन्य महिलाओं पर भी इसी तरह का दबाव बनाने लगा।
भाजपा नेता और वकील होने का दावा करता आरोपी
महिला के अनुसार, आरोपी खुद को भाजपा नेता, वकील और एक ब्राह्मण संगठन का पदाधिकारी बताकर प्रभाव जमाता है। उसने आरोप लगाया कि वह इसी प्रभाव के दम पर महिलाओं को धमकाकर अवैध कार्यों में धकेलता है।
ब्लूम चौक स्पा सेंटर पर भी हुई थी कार्रवाई
महज दो दिन पहले ही मदन महल पुलिस ने ब्लूम चौक स्थित एक अन्य स्पा सेंटर पर छापा मारकर तीन युवतियों को हिरासत में लिया था। इस दौरान स्पा सेंटर संचालक शिवांग राजपूत सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। यह घटनाएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि शहर में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का नेटवर्क सक्रिय है।
सोशल मीडिया बना रहा दलालों का हथियार
जांच में यह बात सामने आई है कि WhatsApp और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म इन अवैध गतिविधियों का केंद्र बन चुके हैं। युवतियों के फोटो और वीडियो भेजकर ग्राहक तय किए जाते हैं। होटल की लोकेशन से लेकर समय और वाहन तक की पूरी जानकारी ऑनलाइन ही साझा की जाती है। प्राइवेट कारों या टैक्सी के जरिए युवतियों को गुप्त स्थानों तक पहुंचाया जाता है और फिर सुरक्षित वापस लाया जाता है।
🔍 प्रशासन से सवाल, कार्रवाई की मांग
अब यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर स्पा सेंटर की आड़ में फलते-फूलते इस अनैतिक व्यवसाय को शहर में कौन संरक्षण दे रहा है? पीड़िता ने साहस दिखाकर शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन क्या प्रशासन इस पूरे गिरोह की जड़ तक पहुंच पाएगा?
🔹 अक्षर सत्ता प्रशासन से मांग करता है कि आरोपी के राजनीतिक और सामाजिक संपर्कों की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा मिले, ताकि भविष्य में कोई महिला ऐसे अपराधों का शिकार न हो।

एक टिप्पणी भेजें