लांजी नगर में गंदगी का अंबार: कचरा नहीं उठा, डंपिंग यार्ड तक पहुंच मार्ग बना बड़ी बाधा

जनता त्रस्त, जिम्मेदार बेखबर | उपयंत्री की लापरवाही से उपजा संकट

लांजी, बालाघाट 11 जुलाई 2025 । स्वच्छ भारत मिशन की बात करने वाले लांजी नगर में इन दिनों गंदगी का साम्राज्य छाया हुआ है। नगर परिषद की लापरवाही और प्रशासनिक अनदेखी के चलते शहर के लगभग हर वार्ड में जगह-जगह कचरे के ढेर लगे हैं। कचरे का नियमित उठाव न होने से नगर की सुंदरता और स्वास्थ्य दोनों पर खतरा मंडरा रहा है।

कचरे का सड़ना बना बीमारियों का कारण
नगर के मोहल्लों, गली-चौराहों से लेकर मुख्य बाजार तक सड़ांध मारता कचरा अब आमजन के लिए मुसीबत बन चुका है। कूड़ेदान की अनुपस्थिति में नागरिकों को मजबूरी में कचरा सड़क किनारे फेंकना पड़ रहा है। इन जगहों से गुजरना अब दूभर हो गया है, विशेषकर निचले वार्डों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है।

नगर परिषद के कर्मचारी बना रहे अपनी मर्जी का नियम
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि नगर परिषद के कर्मचारी अपनी मर्जी से कार्य करते हैं। नालियों की सफाई नहीं हो रही है, जिससे अधिकांश नालियां गंदगी से भर चुकी हैं। नगर में संचालित शराब दुकानों के अहातों के पास भी भारी मात्रा में गंदगी फैलाई जा रही है, लेकिन परिषद द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है।


स्वच्छता निरीक्षक ने उपयंत्री पर मढ़ा दोष

स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा

स्वच्छता निरीक्षक राजेश मिश्रा ने बताया कि नगर का कचरा पूर्व में ग्राम कालीमाटी में डाला जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के बाद वहां कचरा फेंकना बंद कर दिया गया। इसके बाद ग्राम बगदेही में कचरा निपटान के लिए 3 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई, लेकिन लगातार बारिश से डंपिंग यार्ड तक जाने वाला रास्ता इतना जर्जर हो गया कि कचरा वाहन वहां फंसने लगे।

उन्होंने बताया कि इस समस्या से कई बार नगर परिषद में पदस्थ उपयंत्री अमित नगपुरे को अवगत कराया गया, लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। गणेशी तालाब सौंदर्यीकरण की तर्ज पर मार्ग सुधार की मांग भी अनसुनी रह गई।


सीएमओ मयूर वाहने ने जताई नाराजगी

सीएमओ मयूर वाहने

सीएमओ मयूर वाहने ने नगर की समस्याओं पर हैरानी जताते हुए स्वीकार किया कि इतनी वर्षो बाद भी लांजी नगर परिषद मूलभूत सुविधाओं की दिशा में कमजोर साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि बारिश के पूर्व ही इस विषय में अधिकारियों-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक होती, तो यह स्थिति नहीं बनती।

उन्होंने जानकारी दी कि ग्राम बगदेही में डंपिंग यार्ड हेतु कलेक्टर द्वारा जो जमीन उपलब्ध कराई गई थी, वहां कचरा वाहन फंस रहे थे। अब एक वैकल्पिक मार्ग तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही नगर से नियमित कचरा उठाव शुरू कर दिया जाएगा।


जनता को राहत मिलने की उम्मीद, लेकिन सवाल अब भी बाकी

लांजी नगर की यह स्थिति साफ दर्शाती है कि यदि नगर परिषद प्रशासनिक तालमेल और समय रहते कार्यवाही करता, तो गंदगी की यह गंभीर समस्या उत्पन्न ही नहीं होती। अब देखना यह है कि नगर परिषद द्वारा दिये गए आश्वासन पर कब तक अमल होता है और जनता को कब राहत मिलती है।

अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार

📌 अपने क्षेत्र से जुड़ी खबरों के लिए जुड़े रहें – अक्षर सत्ता के साथ।

📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191

✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
📞 सम्पर्क: 9424755191

Post a Comment

और नया पुराने