हरित भविष्य की ओर बढ़ता लांजी: अमृत हरित महाअभियान के तहत किले परिसर में हुआ पौधारोपण

लांजी, बालाघाट 11 जुलाई 2025  प्रदेशव्यापी अमृत - हरित महाअभियान के अंतर्गत नगर परिषद लांजी द्वारा पर्यावरण संवर्धन की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। शुक्रवार को नगर के पुरातत्व विभाग के अधीनस्थ ऐतिहासिक किले परिसर में जनभागीदारी के साथ पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस दौरान जामुन, नीम और बड़ जैसे 15 वृक्षों का रोपण किया गया, जो आने वाले वर्षों में क्षेत्र की हरियाली और पर्यावरणीय संतुलन को सशक्त बनाएंगे।

कार्यक्रम में नगर परिषद लांजी और जन अभियान परिषद के नगर विकास प्रस्फुटन समिति वार्ड क्रमांक 4 की सक्रिय सहभागिता रही। साथ ही, विभिन्न स्व-सहायता समूहों की महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

7000 पौधारोपण का लक्ष्य, सार्वजनिक सहयोग की अपील
लघु उद्योग समूह की संचालिका मंजू भालाधरे ने जानकारी दी कि लांजी नगरीय क्षेत्र को हरित और समृद्ध बनाने के उद्देश्य से इस अभियान के तहत कुल 7000 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने नागरिकों से इस अभियान में आर्थिक सहयोग प्रदान करने की भी अपील की, ताकि रोपे गए पौधों की देखरेख और संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।

पौधारोपण में सक्रिय सहभागिता
इस अवसर पर समूह की सदस्याएं पूर्णिमा तिवारी, अनीता मिश्रा, निर्मला चोरवाड़े, शोभा पांडे, सुशीला तिवारी, लता चोरवाड़े, सरस्वती मिश्रा, सरिता चोरवाड़े, ऊषा कालबेले, सुनीता दुरुगकर, रजनी मिश्रा, अनीता मस्के, सूर्यरेखा गोदेले ने भाग लिया।
किले परिसर में पदस्थ रितेश वाघ और नगर विकास समिति के अध्यक्ष विनोद मुरकुटे, सचिव दीपांकर भार्गव, हर्ष तिवारी, और गणेश मोरघड़े द्वारा पौधे उपलब्ध कराए गए।

हरियाली से जुड़े जनांदोलन की ओर एक प्रयास
नगर परिषद और जन सहभागिता से संचालित यह पौधारोपण कार्यक्रम सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता और दायित्व बोध का प्रतीक है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन से न केवल शहर हरा-भरा बनेगा, बल्कि जलवायु संतुलन और प्रदूषण नियंत्रण जैसे गंभीर मुद्दों पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।
अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
✍️ सम्पादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
📞 सम्पर्क: 9424755191

Post a Comment

और नया पुराने