लांजी, बालाघाट, 30 जुलाई 2025।
यह सहायता राशि ग्राम के उपसरपंच पवन कश्यप एवं सचिव नीलेश्वर मोरघोड़े द्वारा सौंपी गई, जो न केवल शासन की योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन का प्रमाण है, बल्कि ग्राम पंचायत की सक्रियता और सामाजिक उत्तरदायित्व का भी जीवंत उदाहरण है।
मीराबाई वाकले का आकस्मिक निधन 27 जुलाई को हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन ने संवेदनशील कदम उठाते हुए परिजनों तक मदद पहुंचाई, जिसकी ग्रामीणों ने मुक्त कंठ से सराहना की है। ग्राम पंचायत बिसोनी द्वारा संबल योजना के अंतर्गत पूर्व में भी कई पात्र लाभार्थियों को समय पर सहायता प्रदान की गई है और आगे भी इसी तत्परता के साथ योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा।
संबल योजना के प्रमुख प्रावधानों में—
-
सामान्य या असामायिक मृत्यु पर 2 लाख रुपये,
-
दुर्घटना में मृत्यु होने पर 4 लाख रुपये,
-
स्थायी अपंगता की स्थिति में 2 लाख रुपये,
-
आंशिक स्थायी अपंगता पर 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
यह योजना खास तौर पर असंगठित क्षेत्र में कार्यरत गरीब एवं निम्न आयवर्ग के परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिससे आकस्मिक संकट की घड़ी में उन्हें आर्थिक संबल मिल सके।
ग्रामवासियों का विश्वास इस योजना में लगातार बढ़ रहा है और ग्राम पंचायत बिसोनी का प्रयास उसे धरातल पर उतारने में प्रशंसनीय भूमिका निभा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें