⚡ रानी अवंती बाई सागर जल विद्युत गृह बरगी की दोनों यूनिट से उत्पादन प्रारंभ

निर्धारित समय से पहले पूर्ण हुआ ओवरहॉलिंग कार्य, इंजीनियरों की दक्षता से विद्युत उत्पादन फिर से चरम पर

जबलपुर, 12 जुलाई 2025। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के रानी अवंती बाई सागर जल विद्युत गृह, बरगी से जुड़ी एक बड़ी उपलब्धि सामने आई है। विद्युत गृह की दोनों 45-45 मेगावाट क्षमता वाली यूनिटों से विद्युत उत्पादन निर्धारित अवधि से पहले पुनः प्रारंभ हो गया है। यह कार्य 9 जुलाई की शाम को पूरा कर लिया गया, जिससे प्रदेश को समयपूर्व ऊर्जा आपूर्ति का लाभ मिलने लगा है।


🛠 ओवरहॉलिंग समय से पहले पूर्ण, तकनीकी टीम ने किया कमाल

आमतौर पर एक यूनिट की वार्षिक ओवरहॉलिंग में लगभग 30 दिन का समय लगता है, लेकिन बरगी जल विद्युत गृह की यूनिट क्रमांक 1 को केवल 20 दिन तथा यूनिट क्रमांक 2 को सिर्फ 8 दिन में ही पूरी तरह तैयार कर दिया गया।
इस कार्य में किसी बाहरी एजेंसी की सहायता न लेते हुए, स्थानीय अभियंताओं व तकनीकी स्टाफ ने अंडरवॉटर जाकर उपकरणों की जांच की और पेनल को बदला।

🔄 उत्पादन के दौरान रखा गया जल समन्वय का ध्यान

जून-जुलाई माह में जल विद्युत गृहों का वार्षिक रखरखाव किया जाता है। इस क्रम में बरगी जल विद्युत गृह की यूनिटों को क्रमशः 20 जून और 1 जुलाई को उत्पादन से पृथक किया गया था।
इस दौरान जल संसाधन विभाग से तालमेल कर यह सुनिश्चित किया गया कि विद्युत उत्पादन पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े। विभाग ने जानकारी दी कि मानसून के दौरान सामान्यतः 15 से 31 जुलाई के बीच बरगी बांध के गेट खोले जाते हैं। इसी जानकारी के आधार पर जनरेटिंग कंपनी ने ओवरहॉलिंग का कार्यक्रम तैयार किया।

🌧 मानसून की कृपा से समयपूर्व तैयार

इस वर्ष मानसून के जल्दी आगमन और लगातार वर्षा के चलते जल स्तर में वृद्धि हुई, जिससे विद्युत उत्पादन को जल्द पुनः प्रारंभ करने की दिशा में अनुकूलता बनी। निर्धारित समय से पहले ओवरहॉलिंग पूर्ण कर दोनों यूनिट से अब 41-41 मेगावाट विद्युत उत्पादन किया जा रहा है, जो कि राज्य की ऊर्जा जरूरतों को मजबूती प्रदान करेगा।

📢 इसे साझा करें और प्रदेश की प्रगति की जानकारी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाएं।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने