📍 बालाघाट, 18 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता
जिला कलेक्टर मृणाल मीणा ने शुक्रवार को बालाघाट मुख्यालय स्थित कई सरकारी कार्यालयों का अचानक निरीक्षण कर प्रशासनिक अनियमितताओं और कर्मचारियों की गैरहाजिरी पर सख्त रुख अपनाया। निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सभी कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं।
📌 डीपीसी में मिली बड़ी अनियमितता, गैरहाजिर थे जिम्मेदार अफसर
कलेक्टर मीणा जब सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक (DPC) कार्यालय पहुंचे, तो वहां भारी अव्यवस्था और कर्मचारी गैरहाजिर मिले। परियोजना समन्वयक जीपी बर्मन स्वयं कार्यालय में नहीं थे, जबकि कंप्यूटर पर उनका ई-ऑफिस लॉगिन चालू पाया गया। फोन पर पूछे जाने पर बर्मन ने खुद को कार्यालय में बताया, लेकिन वह मौके पर नहीं थे और कलेक्टर के लौटते समय ही पहुँचे।
निरीक्षण में विवेक गुप्ता, योगेश बिसेन, श्रीश थानथराटे, दिनेश गौतम, आकाश वल्के, भाकचंद पारधी और दीपक सौरकुड़े जैसे कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।
📌 झूठी जानकारी देकर गुमराह कर रहे थे डीपीसी
जिला परियोजना समन्वयक द्वारा 17 जुलाई की समीक्षा बैठक में यह दावा किया गया था कि स्कूलों में 100% पाठ्यपुस्तकों का वितरण कर दिया गया है, केवल पोर्टल एंट्री शेष है। लेकिन निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में पाठ्यपुस्तकें कार्यालय में पड़ी मिलीं, जिससे स्पष्ट हुआ कि बैठक में गलत व भ्रामक जानकारी दी गई।
📌 अन्य कार्यालयों में भी मिली लापरवाही
-
उद्यान विभाग में सहायक संचालक क्षितिज कराड़े वीडियो कॉन्फ्रेंस में थे, लेकिन तीन ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी अनुपस्थित थे।
-
लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री अड़मे मौके पर नहीं मिले, और कार्यालय में अव्यवस्था पाई गई।
-
जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र में महाप्रबंधक प्रीति मर्सकोले, प्रबंधक श्री गजभिये, वीणा चौहान और रागिनी ठाकुर अनुपस्थित पाई गईं। उपस्थिति पंजी में भी हस्ताक्षर नहीं किए गए थे।
📌 कलेक्टर ने दिए सुधार के कड़े निर्देश
-
सभी अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का आदेश
-
डीपीसी कार्यालय को तुरंत साफ-सुथरा और व्यवस्थित करने का निर्देश
-
पाठ्यपुस्तकों का शीघ्र वितरण और पोर्टल एंट्री सुनिश्चित करने को कहा
-
उद्योग विभाग में निवेश प्रोत्साहन कक्ष को सुसज्जित और व्यवस्थित करने के निर्देश
-
लंबित उद्योग प्रकरणों का शीघ्र निपटारा करने को कहा
सहायक कलेक्टर आकाश अग्रवाल को लोक निर्माण विभाग कार्यालय की विस्तृत निरीक्षण रिपोर्ट तैयार करने का कार्य सौंपा गया है।
एक टिप्पणी भेजें