जबलपुर में पिल्लों की निर्मम हत्या: क्रूरता की हद पार, आरोपी गिरफ्तार

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर से पशु क्रूरता की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। महाराजपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक युवक ने पांच मासूम पिल्लों को डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई, जिसके आधार पर आरोपी राजेश दाहिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

FilePhoto


📹 वीडियो में कैद हैवानियत, आरोपी बोला – "जाकर रिपोर्ट करो"

घटना मंगलवार रात की है। राजेश दाहिया नामक युवक शराब के नशे में धुत्त था और वह पिल्लों को उल्टा लटकाकर डंडे से पीटता नजर आया। जब एनिमल लव ऑफ ग्रुप के सदस्य उसे रोकने पहुंचे तो उसने उनसे गाली-गलौज करते हुए कहा – "जो किया, ठीक किया। जाकर रिपोर्ट करो।"

एनिमल एक्टिविस्ट्स ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और पूरी घटना का वीडियो सबूत के तौर पर सौंपा।


🔬 पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव, नगर निगम की निष्क्रियता पर सवाल

पशु प्रेमियों की मांग पर पिल्लों के शवों का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, ताकि कानूनी कार्यवाही और सख्त हो सके। आरोप है कि नगर निगम ने इस पूरे मामले में सुनवाई नहीं की, जिससे लोगों में नाराजगी है।

एनिमल लव ऑफ ग्रुप ने मांग की है कि पशु क्रूरता के इस गंभीर मामले में कड़ी से कड़ी सजा दी जाए और नगर निगम को भी जवाबदेह ठहराया जाए।


📜 क्या है आरोपी की सफाई?

राजेश दाहिया ने पुलिस को बताया कि पिल्ले रातभर भौंकते थे, जिससे कॉलोनी के लोग परेशान थे, इसलिए उसने उन्हें मार डाला। लेकिन अगले दिन उसने एक और पिल्ले को पीट-पीटकर मार डाला, जिससे उसकी मानसिक स्थिति पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं।


⚖️ पुलिस ने दर्ज किया मामला, बीएनएस की गंभीर धाराओं में केस

अधारताल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 296 और 325 के तहत मामला दर्ज किया है, जिसमें जानवर को मारने या अपंग करने की सजा का प्रावधान है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है और उसके मानसिक स्वास्थ्य की भी जांच की जा सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post