नशा केवल व्यक्ति नहीं, पूरे समाज को करता है प्रभावित : एएसआई महेश बिसेन

शासकीय महाविद्यालय लांजी में "नशे से दूरी है जरूरी" अभियान के तहत जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन

लांजी, बालाघाट | 25 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता
शासकीय महाविद्यालय लांजी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में "नशे से दूरी है जरूरी" विषय पर एक विशेष जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.आर. सोनवाने ने की, वहीं मुख्य वक्ता के रूप में पुलिस थाना लांजी के एएसआई महेश बिसेन, पवन धाकड़, संजय भजेकर और नेमीचंद सेफट उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुई। इसके पश्चात उपस्थित अधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों की जानकारी दी गई और उन्हें नशामुक्त जीवन की शपथ दिलवाई गई।

एएसआई महेश बिसेन ने कहा, "नशा सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की समस्या है। यह शारीरिक, मानसिक, सामाजिक और आर्थिक रूप से नुकसानदेह है। युवाओं को इस दिशा में जागरूक कर हम आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित बना सकते हैं।"

उन्होंने यह भी बताया कि यह अभियान केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में एक सार्थक पहल है, जिसमें हर युवा की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।

प्राचार्य डॉ. आर.आर. सोनवाने ने अपने उद्बोधन में कहा, "नशा किसी एक परिवार का नहीं, पूरे राष्ट्र के भविष्य को प्रभावित करता है। एकजुट होकर हम एक स्वस्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर समाज की स्थापना कर सकते हैं।" उन्होंने सभी विद्यार्थियों से नशा विरोधी संदेश को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक, अधिकारी, स्टाफ और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी रही। इस अवसर पर छात्रों ने पोस्टर, स्लोगन और भाषणों के माध्यम से भी नशे के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की।


📢 अक्षर सत्ता – निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता का भरोसेमंद मंच
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

أحدث أقدم