निरीक्षण अभियान के दौरान शिव शक्ति कृषि केंद्र में अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते संबंधित संचालक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद, बीज और कीटनाशकों की उपलब्धता सुनिश्चित करना विक्रेताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी है, और किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
इस दौरान सेवा सहकारी समिति मर्यादित, मोहझरी का भी निरीक्षण किया गया। टीम ने स्टॉक रजिस्टर, परमिट बुक, POS मशीन और गोदाम में मौजूद उर्वरकों का भौतिक सत्यापन किया। रिपोर्ट के अनुसार समिति में निम्नलिखित मात्रा में उर्वरक उपलब्ध पाए गए:
-
यूरिया – 36 मैट्रिक टन (MT)
-
NPK (20:20:0:13) – 3.250 MT
-
SSP (Single Super Phosphate) – 1.300 MT
निरीक्षण दल ने जानकारी दी कि किसानों के लिए यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता बनी हुई है। इससे खरीफ सीजन के दौरान क्षेत्र के किसानों को उर्वरकों की कोई कमी नहीं होगी।
प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि भविष्य में किसी भी कृषि विक्रय केंद्र पर नियमों की अनदेखी पाई जाती है, तो सख़्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई का उद्देश्य पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना है, ताकि किसानों के अधिकारों की रक्षा हो सके।
إرسال تعليق