कुनबी समाज की प्रगति के लिए मिलकर काम करना समय की आवश्यकता : सुनील खोटेले

प्रगतिशील कुनबी समाज के स्थापना दिवस पर  170 मेधावी प्रतिभाएं सम्मानित 

बालाघाट, 14 जुलाई 2025। प्रगतिशील कुनबी समाज ने अपने 34वें स्थापना दिवस को गरिमा पूर्ण ढंग से मनाते हुए समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया। यह भव्य समारोह नगर के छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया, जहां दोपहर 1 बजे से देर शाम तक कार्यक्रमों की श्रृंखला चली।


समाज को एकजुट रखने का आह्वान

समारोह को संबोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष सुनील खोटेले ने कहा कि –

“समाज की उन्नति और प्रगति के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करने की आवश्यकता है। आज जिन प्रतिभाओं का सम्मान हुआ है, वे भविष्य में समाज के मजबूत स्तंभ बनेंगे और अपने कर्तव्यों को निभाते हुए समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।”

उन्होंने समाजजनों से अपील की कि –

“समाज के हर आयोजन में सक्रिय भागीदारी दें, ताकि मिलकर समाज की नींव को और मजबूत किया जा सके।”

समारोह की शुरुआत समाज के आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज, संत तुकाराम और संत तुकड़ोजी महाराज के छायाचित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस अवसर पर गुरुदेव सेवा मंडल, लिंगा सहित समाज की बाल प्रतिभाओं – माधुरी बेदरे, लावण्या बेदरे, ट्विंकल दानी ने स्वागत गीत और नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंग में रंग गया।

170 विद्यार्थियों का भव्य सम्मान समारोह

इस स्थापना दिवस पर समाज के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 170 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया।
विशेष रूप से 10वीं और 12वीं कक्षा में सर्वाधिक अंक लाने वाले प्रतिभागियों को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार से नवाजा गया।

12वीं कक्षा में सम्मानित छात्र:

  • 🥇 प्रथम : नयन अशोक कुमार ढोंगे (कुम्हारीकला)

  • 🥈 द्वितीय : दिपांशु अशोक मेंढे (लिंगा)

  • 🥉 तृतीय : धनंजय कोदुराम ठाकरे (किन्ही कोदोबर्रा)

10वीं कक्षा में सम्मानित छात्र:

  • 🥇 प्रथम : सलोनी संजय चांदेवार (सिवनीकला)

  • 🥈 द्वितीय : धैर्या शैलेष आश्वले (मानपुर, लालबर्रा)

  • 🥉 तृतीय : आंचल राजकुमार बुराडे (टेमनी, लांजी)

मंचासीन गणमान्य अतिथिगण:

  • मुख्य संरक्षक : इंजीनियर दिवाकर सिंह

  • अध्यक्ष : सुनील खोटेले

  • महासचिव : श्रीराम दानी

  • कार्यकारी अध्यक्ष : शिवशंकर शिवणकर

  • उपाध्यक्ष : रवि दोणाडकर

  • कोषाध्यक्ष : मोहन थेरकर

  • संरक्षकगण : भागवत कुथे, बेनीराम खोटेले, नीलकंठराव बहेकार, नलिनी थेरकर, प्रभु एस. बुढ्ढेकर

इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे, जिनमें युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों की उत्साही भागीदारी रही।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने