बालाघाट सेन समाज के अध्यक्ष बने सत्यनारायण श्रीवास

बालाघाट, 14 जुलाई 2025। जिला सेन समाज की बहुप्रतीक्षित बैठक सामाजिक सौहार्द और संगठनात्मक दृढ़ता के साथ संपन्न हुई। इस अवसर पर जिले भर से समाज के वरिष्ठजन, पदाधिकारीगण और सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। बैठक में संगठनात्मक मजबूती को ध्यान में रखते हुए जिला कार्यकारिणी का गठन और विस्तार किया गया।

बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सत्यनारायण श्रीवास एवं पूर्व जिला अध्यक्ष एम.एल. चावके ने की। कार्यकारिणी के गठन के दौरान संरक्षक मंडल में शामिल डॉ. भुनेश भारद्वाज, अधिवक्ता बाबूलाल सराठे, अधिवक्ता अशोक वॉट, श्रवण श्रीवास, रवि ठाकुर, एन.एल. जुझार, यशवंतराव लक्षने, धनीराम उसराठे, ईश्वरी भारद्वाज, मंगलमूर्ति चौधरी, जगदीश भारद्वाज, एस.आर. शेंडे, कुलदीप श्रीवास, पीतांबर चौधरी, डॉ. गौरीशंकर भारद्वाज, गणेश भारद्वाज सहित अन्य वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

नवगठित जिला कार्यकारिणी में जिन पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई, वे इस प्रकार हैं:

  • अध्यक्ष : सत्यनारायण श्रीवास

  • उपाध्यक्ष : डॉ. डी.आर. शिवनकर (लालबर्रा), सुभाष मधुकर, आत्माराम चन्ने (लांजी), बलदेव कड़वे (कटंगी), शरद लांजेवार (समनापुर)

  • जिला महासचिव : डॉ. पीतांबर उरकुड़े

  • सचिव : राजेंद्र श्रीवास, मनोज वाट, उत्तम कटरे (बिरसा), संतोष श्रीवास (लांजी), डॉ. आलोक सेन (किरनापुर)

  • जिला प्रवक्ता : राजन भारद्वाज

  • कोषाध्यक्ष : भोजराज सेनभक्त

युवा प्रकोष्ठ:

  • जिला युवा अध्यक्ष : मनोज सेन (पारधी)

  • उपाध्यक्ष : गीतेंद्र लांजेवार, प्रकाश फूलबांधे

  • सचिव : राजेंद्र फूलबांधे

केश शिल्पी प्रकोष्ठ:

  • जिला अध्यक्ष : भेजनलाल सराठे

  • उपाध्यक्ष : रोशन सराठे

  • सचिव : मानू सेन

नगर इकाई:

  • नगर अध्यक्ष : डॉ. रवि श्रीवास

  • उपाध्यक्ष : विजय सूर्यवंशी, मिथिलेश सराठे

  • सचिव : शैलू सेन, आदर्श सेन

महिला प्रकोष्ठ:

  • जिला अध्यक्ष : श्रीमती सविता मधुकर

  • उपाध्यक्ष : श्रीमती शारदा फूलबांधे

  • नगर महिला अध्यक्ष : डॉ. पूर्णिमा भारद्वाज

  • उपाध्यक्ष : डॉ. रश्मि श्रीवास, हेमलता उरकुड़े, सुनीता पारधी

इस अवसर पर सभी नवगठित पदाधिकारियों को जिला सेन समाज और समस्त सामाजिक बंधुओं की ओर से हर्षपूर्वक शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई। बैठक में सामाजिक एकता, युवा जागरूकता और महिला सहभागिता को प्राथमिकता देने के संकल्प लिए गए।

नवगठित कार्यकारिणी से समाज को संगठित और सशक्त करने की नई उम्मीदें जुड़ी हैं, जिससे समाज में सामाजिक चेतना, शिक्षा, रोजगार और सामूहिक सहयोग के नए आयाम विकसित किए जा सकें।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने