शिक्षा, साइबर अपराध, बाल अधिकारों पर दी गई महत्वपूर्ण जानकारी, पंच ज अभियान के तहत हुआ पौधरोपण
कार्यक्रम की अध्यक्षता न्यायाधीश/अध्यक्ष श्री प्रीतम शाह द्वारा की गई। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा का अधिकार, किशोर न्याय अधिनियम, गुड टच-बैड टच, साइबर अपराध, मोबाइल के सुरक्षित उपयोग, बाल अपराध से सतर्कता, विधिक सहायता, अपराध की श्रेणियां, और मोटर यान अधिनियम जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
छात्रों को मिले जागरूकता के सूत्र
न्यायाधीश श्री शाह ने बताया कि छात्रों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना समाज की प्राथमिक आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बालकों को न केवल शिक्षा बल्कि एक सुरक्षित और न्यायपूर्ण वातावरण मिलना चाहिए। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव और मोबाइल के संयमित उपयोग की भी सीख दी।
सहभागिता और सहभागिता
कार्यक्रम में PLV श्रीमती बिंदेश्वरी मुरकुटे, प्रधान पाठक बिनीथ मैथ्यू, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने विधिक जानकारी को रुचिपूर्वक सुना और अपने प्रश्न भी रखे।
पर्यावरण की दिशा में भी कदम
कार्यक्रम के पश्चात न्यायाधीश महोदय ने पंच ज अभियान के तहत शाला परिसर में पौधरोपण किया तथा सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों से भी पौधरोपण करने और पर्यावरण संरक्षण में भागीदारी निभाने की अपील की।
إرسال تعليق