भव्य अलंकरण समारोह में विद्यार्थियों को सौंपी गई जिम्मेदारियाँ और नेतृत्व का संदेश

📍 नेतृत्व, जिम्मेदारी और अनुशासन का संकल्प लेकर नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों ने ग्रहण किया पदभार

जबलपुर, 14 जुलाई 2025। महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित WSEC (Women’s Social & Educational Centre) जबलपुर में अलंकरण समारोह (Investiture Ceremony) का आयोजन अत्यंत भव्यता और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। समारोह का उद्देश्य विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता, अनुशासन और जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था।


👩‍⚖️ समारोह में गरिमामयी उपस्थिति

इस आयोजन की अध्यक्षता महिला कल्याण संगठन पश्चिम मध्य रेल मंडल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रमेश खत्री उपस्थित रहे।
अन्य प्रमुख अतिथियों में संगठन की उपाध्यक्ष डॉ. आभारानी आनंद, सचिव श्रीमती मधु सिंह, कोषाध्यक्ष श्रीमती अंजुला शुक्ला, स्कूल प्रभारी श्रीमती मरियम खान और श्रीमती अंजलि विश्वकर्मा प्रमुख रूप से मंचासीन रहीं।


🎓 शपथ ग्रहण और छात्र नेतृत्व की शुरुआत

विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती आशा अवस्थी की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ।
इसके बाद सभी धर्मों की प्रार्थनाओं का समावेश कर वातावरण को आध्यात्मिक और एकजुटता से परिपूर्ण बनाया गया।

कार्यक्रम के मुख्य भाग में विद्यालय कैबिनेट के नव-निर्वाचित सदस्यों को बैच पहनाकर और शपथ दिलाकर उनके पदभार की औपचारिक घोषणा की गई। अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती पूनम खत्री तलरेजा ने छात्रों को उत्तरदायित्व निभाने, अनुशासन में रहने और दूसरों के लिए प्रेरणा बनने की सीख दी।


🏆 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया

इस अवसर पर शैक्षणिक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विशेष रूप से सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। उनके उत्साह और मेहनत को मंच से सराहा गया।


🎙️ संचालन और धन्यवाद ज्ञापन

समारोह का प्रभावशाली संचालन श्रीमती निधि पिल्ले, शुभम सर और मास्टर आदर्श बचवानी ने किया।
कार्यक्रम के समापन पर उपप्रधानाचार्या श्रीमती कीर्ति पुंज ने सभी आगंतुकों, अतिथियों, शिक्षकों और छात्रों का धन्यवाद ज्ञापित किया।


💡 समारोह का उद्देश्य और सफलता

इस अलंकरण समारोह का मुख्य उद्देश्य था –
"छात्रों में नेतृत्व, जिम्मेदारी, आत्मविश्वास और सेवा भावना का विकास करना।"
विद्यालय के शिक्षकों, स्टाफ और आयोजकों के सामूहिक प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और प्रेरणादायक सिद्ध हुआ।


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

और नया पुराने