जबलपुर, 30 जुलाई 2025।
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार अब समग्र आईडी से आधार लिंक कर ई-केवाईसी कराना सभी नागरिकों के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने बताया कि यह नियम न केवल आम नागरिकों पर लागू होगा, बल्कि नगर निगम और अन्य संस्थाओं के स्थायी, संविदा व आउटसोर्स कर्मचारियों पर भी समान रूप से लागू रहेगा। ई-केवाईसी के बिना भविष्य में किसी भी प्रकार की सरकारी योजना या सुविधा का लाभ नहीं मिल पाएगा।
✅ ई-केवाईसी के लिए लगाए जा रहे हैं विशेष शिविर
श्रीमती यादव ने बताया कि जबलपुर शहर के विभिन्न वार्डों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, ताकि लोग समय रहते अपना समग्र आधार ई-केवाईसी पूर्ण कर सकें। इन शिविरों की जानकारी इस प्रकार है:
-
3 अगस्त 2025: कस्तूरबा गांधी वार्ड क्रमांक 20, पार्षद कार्यालय, आगा चौक
-
5 अगस्त 2025: महात्मा गांधी वार्ड क्रमांक 25, शासकीय माध्यमिक शाला, दीक्षितपुरा
-
6 अगस्त 2025: सरस्वती शिशु मंदिर, जगदीश मंदिर परिसर
⏰ शिविर का समय: प्रातः 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक रहेगा।
📌 ई-केवाईसी नहीं कराया तो नहीं मिलेगा लाभ
निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि आगामी महीनों में केवल वही लाभार्थी योजनाओं का लाभ उठा पाएंगे जिनकी समग्र आईडी आधार से लिंक होगी और जिन्होंने ई-केवाईसी पूरी की होगी।
बच्चों के स्कूल/कॉलेज में एडमिशन, छात्रवृत्ति, पेंशन, राशन, विधवा/विकलांग/बुजुर्ग पेंशन जैसी सुविधाओं से भी वंचित होना पड़ सकता है।
💻 ऑनलाइन विकल्प भी उपलब्ध
नागरिक घर बैठे भी आसानी से ई-केवाईसी कर सकते हैं। इसके लिए समग्र पोर्टल के इस लिंक पर जाकर रिक्वेस्ट सबमिट करें।
ई-केवाईसी नहीं कराने पर आपकी समग्र आईडी डुप्लिकेट समझकर डिलीट की जा सकती है, जिसकी जिम्मेदारी स्वयं नागरिक की होगी।
📋 दो संभागों को कारण बताओ नोटिस
नगर निगम द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, पिछले 4 दिनों में 2718 समग्र आईडी डिलीट की गई हैं, जिनमें संभाग क्रमांक 12 और 15 द्वारा सबसे अधिक आईडी हटाई गई हैं।
इस पर संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त ने इन दोनों संभागों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और हटाई गई समग्र आईडी की सत्यापित प्रति तथा कारण मांगा है।
यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।
📣 निगमायुक्त की अपील:
नागरिक समय पर समग्र आधार ई-केवाईसी कराएं, ताकि उन्हें किसी भी सरकारी सुविधा से वंचित न होना पड़े।📢 अक्षर सत्ता – निर्भीक, निष्पक्ष और जनहित पत्रकारिता का प्रतीक
📞 समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ) 🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page
एक टिप्पणी भेजें