निगमायुक्त प्रीति यादव ने अधारताल तालाब का किया निरीक्षण, जल स्त्रोतों की स्वच्छता पर दिया विशेष जोर

जबलपुर। शहर को स्वच्छ और स्वास्थ्यवर्धक बनाए रखने की दिशा में नगर निगम जबलपुर द्वारा निरंतर प्रयास जारी हैं। इस क्रम में नगर निगम आयुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने सोमवार को अधारताल तालाब एवं उसके आसपास के क्षेत्रों का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाए रखने के निर्देश दिए तथा अधिकारियों को जल स्त्रोतों की स्वच्छता को प्राथमिकता देने को कहा।



जल स्त्रोतों के आसपास न हो कचरा: निगमायुक्त का स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान श्रीमती यादव ने स्वास्थ्य विभाग के अमले को निर्देशित किया कि मुख्य मार्गों, कॉलोनियों एवं जल स्त्रोतों के आसपास किसी भी हाल में कचरे का जमाव न हो। उन्होंने कहा कि तालाबों, नालों और सार्वजनिक जल स्त्रोतों की नियमित साफ-सफाई और निगरानी आवश्यक है ताकि संक्रमण और दुर्गंध की स्थिति उत्पन्न न हो


संपूर्ण वार्ड स्तर पर हो डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन

निगमायुक्त ने अधारताल क्षेत्र में वार्ड स्तर पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण 100 प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। इसके साथ ही नाला-नालियों और कचरा जमा होने वाले स्थानों पर कीटनाशक दवाइयों का नियमित छिड़काव भी अनिवार्य रूप से कराया जाए।


निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहे अधिकारीगण

निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त के साथ

  • उपायुक्त संभव अयाची,

  • स्वास्थ्य अधिकारी अंकिता बर्मन,

  • स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी एवं सहायक यंत्री अभिनव मिश्रा,

  • संभागीय यंत्री पवन ठाकुर,

  • सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अर्जुन यादव,

  • मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र सिंह,

  • तथा अन्य निगम अधिकारीगण उपस्थित रहे।


नगर निगम की प्राथमिकता: "स्वच्छ जल, स्वस्थ जबलपुर"

नगर निगम आयुक्त ने स्पष्ट किया कि जबलपुर में न केवल सड़कों की स्वच्छता बल्कि तालाबों, झीलों, और नालों जैसी जल संरचनाओं की स्वच्छता भी प्राथमिकता में है।स्वच्छ जल, स्वस्थ जबलपुर” की परिकल्पना को साकार करने के लिए निगम सतत निगरानी और जन सहभागिता के साथ कार्य कर रहा है।

  • अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार 
  • अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें। 
  • संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)

Post a Comment

Previous Post Next Post