जबलपुर। शहर में हो रही मूसलधार बारिश के बीच नगर निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए रविवार को लमती क्षेत्र का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। वार्ड क्रमांक 72, संभाग 15 (सुहागी) में बारिश के दौरान आमजन से प्राप्त शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए निगमायुक्त स्वयं अधिकारियों की टीम के साथ क्षेत्र में पहुंचीं और जलभराव, गंदगी तथा नाली जाम जैसी समस्याओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान नागरिकों से संवाद कर निगमायुक्त ने उनकी समस्याएं विस्तार से सुनीं। अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि लमती क्षेत्र एक अवैध कॉलोनी के रूप में अस्तित्व में आया है, जिस पर निगमायुक्त ने मानवीय रुख दिखाते हुए अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वैधानिक प्रक्रियाओं के माध्यम से यहां के नागरिकों को प्राथमिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु तत्काल प्रभाव से ठोस कार्रवाई की जाए।
निगमायुक्त श्रीमती यादव ने सभी संबंधित विभागों और स्वास्थ्य अमले को निर्देशित किया कि जिन स्थानों पर सफाई कार्य चल रहे हैं, वहां नालियों से निकलने वाले शिल्ट और कीचड़ को तत्काल हटाया जाए। इसके साथ ही बारिश के कारण इकट्ठा हुए कचरे को भी मशीनरी और श्रमिकों की मदद से शीघ्र साफ किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यह कार्य सिर्फ लमती क्षेत्र तक सीमित न रहे, बल्कि नगर के सभी संभागों में सफाई अभियान को प्राथमिकता पर संचालित किया जाए। निगमायुक्त ने स्पष्ट किया कि सफाई व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
इस निरीक्षण दौरे में निगमायुक्त श्रीमती प्रीति यादव के साथ सहायक आयुक्त एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्रीमती अंकिता बर्मन, कॉलोनी सेल प्रभारी श्री सुनील दुबे, स्वास्थ्य विभाग के सहायक यंत्री व स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी श्री अभिनव मिश्रा, संभागीय अधिकारी श्री संतोष अग्रवाल, यंत्री श्री राज नारायण सराफ, उपयंत्री श्री शिवा ठाकुर एवं स्वच्छता निरीक्षक श्री अनंत दुबे उपस्थित रहे।
यह तत्परता न केवल नगर निगम की कार्यशैली में पारदर्शिता दर्शाती है, बल्कि प्रशासन की जनहित के प्रति प्रतिबद्धता को भी मजबूती से रेखांकित करती है।
- अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
- संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق