पहली बार खुले 9 गेट, हर सेकंड बह रहा हजारों क्यूसेक पानी
बरगी डैम के कुल 21 गेटों में से आज पहली बार 9 गेटों को औसतन 1.33 मीटर की ऊंचाई तक खोला गया। कार्यपालन यंत्री राजेश सिंह गौंड ने बताया कि
-
गेट नंबर 10, 11 और 12 को 2 मीटर,
-
9 और 13 को 1.5 मीटर,
-
8 और 14 को 1 मीटर,
-
तथा 7 और 15 को 0.5 मीटर तक खोला गया है।
उन्होंने बताया कि रविवार सुबह 11 बजे बरगी डैम का जलस्तर 417.40 मीटर रिकॉर्ड किया गया, और उस वक्त डैम में 98,741 क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी। स्थिति के अनुसार जल निकासी की मात्रा को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।
बारिश के कारण अपस्ट्रीम में बढ़ी जल आवक
मंडला और डिंडौरी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नर्मदा नदी उफान पर है। इस वजह से बरगी डैम में पानी की आवक भी तेज़ी से बढ़ रही है। जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए गेट खोलने का निर्णय लिया गया है। डैम का अधिकतम जलभराव स्तर 422.76 मीटर है जबकि अभी इसका जलस्तर 416.10 मीटर पहुंच चुका है।
नर्मदा किनारे के जिलों में अलर्ट
बरगी डैम से छोड़े गए पानी के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर 4 से 5 फीट तक बढ़ सकता है, जिससे जबलपुर, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, हरदा, खंडवा, खरगोन, धार, बड़वानी और अलीराजपुर जिलों में खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने नदी किनारे रहने वाले नागरिकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और नदी के नजदीक न जाएं।
क्या कहता है डैम मैन्युअल?
बरगी बांध मैन्युअल के अनुसार 31 जुलाई तक जलस्तर 417.50 मीटर बनाए रखना प्रस्तावित है। फिलहाल जलस्तर तेजी से उस सीमा के करीब पहुंच चुका है, जिस वजह से नियंत्रण के लिए यह कदम उठाया गया।
- अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- समाचार, लेख, विज्ञापन और कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
- संपादक: दयाल चंद यादव (एमसीजे)
एक टिप्पणी भेजें