दीपा निर्विरोध बनीं तेली साहू समाज महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष

📍 महिला सशक्तिकरण, समाज के शैक्षणिक व आर्थिक विकास का लिया संकल्प

बालाघाट, 20 जुलाई 2025।
जिला तेली साहू समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक रविवार को बस स्टैंड धर्मशाला, बालाघाट में संपन्न हुई। इस बैठक में महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष का निर्वाचन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें वारासिवनी निवासी दीपा (ज्ञानेश्वरी) भोंगाड़े को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। उनके निर्वाचन की घोषणा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मानवटकर ने की और उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया।



निर्विरोध चुनाव, समाज की एकता का परिचायक

अध्यक्ष पद के लिए नवेगांव की भीमलेश्वरी राजगीरे ने दीपा भोंगाड़े के नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे सरंडी की लता अगासे सहित अन्य सदस्यों ने समर्थन दिया। एक ही नाम प्रस्तावित होने से निर्वाचन की प्रक्रिया एकमत और निर्विरोध संपन्न हुई।


समाज सेवा की दिशा में नया संकल्प

नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा भोंगाड़े ने अपने उद्बोधन में कहा –

नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपा भोंगाड़े

समाज के शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास की दिशा में महिला शक्ति की भागीदारी बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में समाज को संगठित कर, महिलाओं को जागरूक कर, सामाजिक गतिविधियों को मजबूती दी जाएगी।

उन्होंने शीघ्र ही महिला प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी बैठक बुलाकर विस्तार करने की भी घोषणा की।


आर्थिक सशक्तिकरण और प्रतिभा सम्मान की तैयारी

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि दिसंबर 2025 में बच्चों के प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। साथ ही समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने हेतु संसाधन जुटाने पर भी विचार किया गया।

जिला अध्यक्ष राजेंद्र मानवटकर ने कहा –

महिला प्रकोष्ठ के निर्विरोध अध्यक्ष चयन ने समाज की एकता और सामूहिक भावना को दर्शाया है। आगे समाज को नई दिशा देने के लिए सकारात्मक पहल की जाएगी।

बैठक में प्रमुख वक्ता और उपस्थितजन

बैठक में समाज के कई वरिष्ठ सदस्यों ने मार्गदर्शन प्रदान किया, जिनमें शामिल थे –
पीतम आंबिलकर (पाथरवाड़ा), जयराम कावड़े (लालबर्रा), कृष्ण कुमार बावनकर (नाहरवानी), कन्हैयालाल हटवार (बालाघाट), हीरालाल बावनकर, नारायण मदनकर (संरक्षक), संतोष समरिते (सचिव), एचएल पटले, गोधन लांजेवार, बसंत समरिते, संतोष आंबिलकर, केशव बैस, दुर्गाप्रसाद अगासे, कमलेश साहू, सहित अन्य।


महिला मंडल की सक्रिय भागीदारी

महिला प्रकोष्ठ की बैठक में त्रिवेणी साहू, भागरता बावनकर, अनुसया पटले, सावित्री लांजेवार, ममता बावनकर, वर्सिला समरित, कंचन हटवार, पिंकी भेलावे, रश्मि लेंडे, मधु गायधने, तारामती बावनकर, ललीता भोंगाड़े, और दुर्गा साकुरे सहित अनेक महिलाएं मौजूद थीं, जिन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी और सहयोग का संकल्प लिया।

तेली साहू समाज की यह बैठक संगठन की एकजुटता, महिला नेतृत्व की मजबूती और सामाजिक विकास की दिशा में सार्थक कदम साबित हुई। दीपा भोंगाड़े का निर्विरोध निर्वाचन समाज के लिए एक सशक्त नेतृत्व की शुरुआत है।


📢 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें: 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

और नया पुराने