📍 आजीविका मिशन के तहत महिला समूहों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में बड़ी पहल
शासन की योजनाएं शिविर में पहुंची – लगा योजनागत स्टॉल
इस जनकल्याणकारी शिविर में मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न योजनाओं के स्टॉल लगाए गए, जिनमें स्वास्थ्य, कृषि, महिला एवं बाल विकास, रोजगार, शिक्षा और ग्रामीण विकास से जुड़ी योजनाएं प्रमुख रहीं। ग्रामीणों को योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र हितग्राहियों के दस्तावेज़ सत्यापन और पंजीयन कार्य भी किया गया।
महिला स्व-सहायता समूहों को मिला ₹4.5 लाख का CCL ऋण
दिनदयाल अंत्योदय योजना – राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) के अंतर्गत ग्राम नल्लेझरी के मा दुर्गा एवं गणेश आजीविका स्व-सहायता समूह और ग्राम देवरबेली के गंगा आजीविका समूह को कुल ₹4,50,000 का प्रथम CCL ऋण वितरण किया गया।
आजीविका मिशन टीम ने ग्राम की सभी महिलाओं से समूह में जुड़ने की अपील की और बताया कि इससे आर्थिक स्वावलंबन, प्रशिक्षण, विपणन एवं ऋण सुविधा प्राप्त होती है।
पौधारोपण व दस्तावेज़ जानकारी भी दी गई
शिविर के दौरान ग्रामीणों को पौधारोपण के लिए हितग्राही चयन और आवश्यक प्राथमिक दस्तावेजों की जानकारी भी प्रदान की गई। यह पहल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
अधिकारियों की रही उपस्थिति
शिविर में जिला पंचायत बालाघाट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, आईजी सर, एसडीएम लांजी, जनपद पंचायत लांजी के सीईओ, आजीविका मिशन से सुनीता चन्ने, अतीत फुलमारी, निर्भया संकुल संगठन की अध्यक्ष ममता दांद्रे, सचिव रानी शेख, सीनियर CRP रविता साबले, प्रदान संस्था से निकुंज हनवत, तथा IFC के समस्त CRP मौजूद रहे।
ग्रामीण और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में प्रशासन की यह पहल न केवल जनसमस्याओं के समाधान की दिशा में सार्थक प्रयास है, बल्कि महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने की दिशा में भी मील का पत्थर है। आजीविका मिशन के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को जोड़कर स्वावलंबन की भावना को सशक्त किया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें