अमेरिकी राजनीति में भूचाल: एलन मस्क की ‘अमेरिका पार्टी’ लॉन्च, ट्रंप बोले - "पूरी तरह काबू से बाहर!"

वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेक्नोलॉजी उद्योग के प्रभावशाली चेहरे एलन मस्क ने अमेरिकी राजनीति में एक बड़ा कदम उठाते हुए शनिवार को ‘अमेरिका पार्टी’ (America Party) के गठन की घोषणा कर दी है। यह फैसला ऐसे समय आया है जब मस्क और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच तीखे मतभेद खुलकर सामने आ चुके हैं।


"स्वतंत्रता वापस लाने का वादा"

एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा –

आज अमेरिका पार्टी की स्थापना की जा रही है ताकि हम आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिला सकें।

इससे पहले उन्होंने एक पोल में अमेरिकी जनता से पूछा था कि क्या देश को एक नया राजनीतिक दल चाहिए, जिसमें दो-तिहाई लोगों ने हां में जवाब दिया था।

ट्रंप से टकराव की जड़ में टैक्स बिल

मस्क और ट्रंप के रिश्तों में दरार की शुरुआत उस समय हुई जब ट्रंप ने अपना बहुचर्चित “बिग, ब्यूटीफुल” टैक्स-कट और खर्च विधेयक पास कराया। मस्क ने इस बिल को अमेरिका की अर्थव्यवस्था के लिए "बर्बादी का रास्ता" बताया और इसे संघीय घाटे में "$2.5 ट्रिलियन" तक की वृद्धि के लिए जिम्मेदार ठहराया।

ट्रंप की चेतावनी और मस्क का पलटवार

ट्रंप ने पलटवार करते हुए कहा कि वे मस्क की कंपनियों को दी जा रही अरबों डॉलर की सब्सिडी पर पुनर्विचार कर सकते हैं। इसके जवाब में मस्क ने एलान किया कि वे उन सांसदों को हटाने के लिए धन खर्च करेंगे, जिन्होंने बजट बिल का समर्थन किया है।
मस्क ने चेताया कि अगर दो प्रमुख दलों – रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स – का वर्चस्व खत्म नहीं हुआ तो अमेरिका भी स्पार्टन साम्राज्य की तरह पतन का शिकार हो सकता है।

ट्रंप का तीखा प्रहार: "तीसरी पार्टी सिर्फ अराजकता लाती है"

रविवार को एयर फोर्स वन में चढ़ने से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने एलन मस्क की पहल को "मूर्खतापूर्ण" बताया और कहा कि –

अमेरिका की राजनीति में हमेशा द्विदलीय प्रणाली रही है। तीसरी पार्टी का मतलब है भ्रम और अस्थिरता।

ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर भी हमला बोला और लिखा –

"मस्क पूरी तरह से काबू से बाहर हो चुके हैं। 

निजी हित और राजनीतिक महत्वाकांक्षा की टकराहट?

ट्रंप ने आरोप लगाया कि मस्क ने अपने करीबी जारेड आइजैकमैन को NASA का प्रशासक बनवाने के लिए दबाव बनाया था। मस्क के प्रशासन से अलग होते ही वह नामांकन भी रद्द कर दिया गया।
विशेषज्ञ मानते हैं कि ट्रंप और मस्क के बीच का यह टकराव नीति और निजी हितों के टकराव से कहीं ज़्यादा राजनीतिक शक्ति की होड़ है।

क्या ‘अमेरिका पार्टी’ बन पाएगी तीसरा विकल्प?

एलन मस्क की यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब अमेरिका में 2026 के मिड-टर्म चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह कदम रिपब्लिकन वोट बैंक में सेंध लगा सकता है और इससे ट्रंप को नुकसान हो सकता है। हालांकि ट्रंप की लोकप्रियता अब भी 40% से ऊपर है।

एलन मस्क का राजनीति में प्रवेश और 'अमेरिका पार्टी' का गठन केवल एक असंतुष्ट अरबपति की प्रतिक्रिया नहीं, बल्कि अमेरिकी राजनीति में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है। क्या यह तीसरी पार्टी अमेरिकी व्यवस्था को हिला पाएगी, या यह सिर्फ ट्रंप के खिलाफ एक प्रतीकात्मक विद्रोह बनकर रह जाएगी — इसका जवाब आने वाले महीनों में मिलेगा। 

Post a Comment

और नया पुराने