किरनापुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध रेत परिवहन में लिप्त ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, आरोपी फरार

बालाघाट ज़िले में रेत माफियाओं पर सख्ती, ग्राम बटरमारा में पकड़ी गई अवैध रेत

📍 बालाघाट, 18 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता

जिले में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन के खिलाफ प्रशासन की सख्ती जारी है। इसी कड़ी में किरनापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है, जबकि चालक मौके से फरार हो गया। यह कार्रवाई ग्राम बटरमारा में की गई जहां चोरी-छिपे रेत डंप कर परिवहन किया जा रहा था।


🔍 सूचना मिलते ही पुलिस ने शुरू किया पीछा, ग्राम खारा के पास जब्ती

दिनांक 17 जुलाई 2025 को थाना किरनापुर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बटरमारा में एक ट्रैक्टर द्वारा अवैध रूप से रेत का परिवहन किया जा रहा है।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी अशोक ननामा के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर रवाना हुआ और ग्राम खारा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली MP22AB7154 को पकड़ने में सफलता पाई।
हालांकि चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को विधिवत जब्त कर लिया है।


📜 कानूनी कार्रवाई: अवैध खनन के तहत मामला दर्ज

पुलिस द्वारा थाना किरनापुर में अपराध क्रमांक 262/25 दर्ज किया गया है। इसमें निम्नलिखित धाराएँ लगाई गई हैं:

  • धारा 303(2) – भारतीय न्याय संहिता (BNS)

  • धारा 4/21 – खान एवं खनिज (विकास और विनियमन) अधिनियम, 1957

  • धारा 53(1) – मध्यप्रदेश गौण खनिज नियम 1996

पुलिस ने अज्ञात आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है और प्रकरण की जांच जारी है


🛑 रेत माफियाओं पर कार्रवाई और होगी तेज़

पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदर्श कांत शुक्ला और एसडीओपी ओमप्रकाश के मार्गदर्शन में जिलेभर में अवैध खनन के खिलाफ अभियान संचालित किया जा रहा है।
किरनापुर थाना पुलिस की यह कार्रवाई इसी अभियान का हिस्सा है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि

"रेत माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी, और जिले में अवैध रेत व्यापार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"


📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए संपर्क करें – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

أحدث أقدم