जगदीश नेमा बने वैश्य महासभा वारासिवनी के नगर अध्यक्ष, सम्मेलन में दिखा संगठन का दमखम

वारासिवनी, 19 जुलाई 2025 | 
अखिल भारतीय वैश्य महासभा के जिला स्तरीय महासम्मेलन में वारासिवनी तहसील इकाई की घोषणा की गई, जिसमें जगदीश नेमा को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। साथ ही सुरेश कुर्वे को ब्लाक अध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। यह सम्मेलन हरि मंगलम लॉन, वारासिवनी में गरिमामय उपस्थिति के साथ आयोजित हुआ, जहां वैश्य समाज की एकता और सशक्तिकरण का प्रभावी प्रदर्शन देखने को मिला।


🔶 संगठनात्मक मजबूती का संदेश

इस महासम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल ने की, जबकि मंच पर प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण अग्रवाल, संभागीय महिला अध्यक्षा अर्चना अजय गुप्ता, जिलाध्यक्ष संदीप नेमा, कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल, एवं जिला प्रभारी सुभाष गुप्ता की उपस्थिति रही। इस दौरान सदस्यता बैठक के साथ-साथ सभी तहसील व नगर इकाइयों की औपचारिक घोषणा की गई।

🔷 नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिली शुभकामनाएं

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सभी नवचयनित पदाधिकारियों को संगठन की नीतियों के प्रति निष्ठा रखने और समाजोत्थान के लिए सक्रिय कार्य करने की शुभकामनाएं दी गईं। वारासिवनी तहसील इकाई में नियुक्त हुए प्रमुख पदाधिकारी:

  • ब्लॉक प्रभारी – डॉ. नीलेश शिवहरे

  • ब्लॉक अध्यक्ष – सुरेश कुर्वे

  • नगर अध्यक्ष – जगदीश नेमा

  • नगर प्रभारी – राजीव गोयल

  • महिला ब्लॉक प्रभारी – डॉ. भारती सुराना

  • महिला नगर अध्यक्ष – वर्षा रूसिया

  • महिला नगर प्रभारी – रेनु सुहाने

  • युवा इकाई अध्यक्ष – मोहित येरपुडे

कार्यक्रम में संगठन के सभी तहसीलों के अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, आजीवन सदस्य एवं वैश्य समाज के गणमान्य नागरिकों की भागीदारी ने आयोजन को गौरवपूर्ण बनाया।

🧭 आने वाले लक्ष्य की घोषणा

कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल ने सभी इकाइयों को शीघ्र ही पंचायत स्तर तक संगठन का विस्तार करने का लक्ष्य निर्धारित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि समाज को संगठित करने के लिए युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों को एकजुट करने की ज़रूरत है।

Post a Comment

और नया पुराने