श्रावण मास में कोटेश्वरनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, पार्थिव शिवलिंग निर्माण और नित्य रुद्राभिषेक

लांजी, बालाघाट | 19 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता
श्रावण मास के पावन प्रवेश के साथ ही धर्मनगरी लांजी स्थित कोटेश्वरनाथ मंदिर में धार्मिक उत्सवों की बयार बह रही है। हर दिन "बोल बम", "हर-हर महादेव" के जयकारों से गूंजता मंदिर परिसर शिवभक्तों की आस्था और समर्पण का जीवंत चित्र बन गया है।


🔱 पार्थिव शिवलिंग निर्माण व विशेष श्रृंगार से भक्तिमय हुआ कोटेश्वरधाम

श्रावण महोत्सव के तहत प्रतिदिन पं. उदित गिरी गोस्वामी महाराज के सान्निध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण, रूद्राभिषेक, शिव पंचाक्षरी मंत्र जाप और अर्चना जैसे धार्मिक अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से संपन्न हो रहे हैं। सैकड़ों श्रद्धालु प्रतिदिन प्रातःकालीन विशेष श्रृंगार दर्शन का लाभ लेकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

🚩 श्रद्धालुओं की भीड़, सावन सोमवार को उमड़ने की संभावना

सावन के दूसरे सोमवार पर हजारों शिवभक्तों के कोटेश्वरधाम में आने की संभावना जताई जा रही है। मंदिर प्रबंधन द्वारा विशेष सुरक्षा, जल सेवा, फल-प्रसाद वितरण आदि की व्यवस्थाएँ की जा रही हैं।

🕉 कांवड़ यात्रा बनी आकर्षण का केंद्र, इंतज़ार में भी दिखी आस्था

श्रावण मास के हर सोमवार को विभिन्न गांवों और कस्बों से कांवड़ लेकर आने वाले कांवड़िए शिवभक्ति में लीन दिखाई देते हैं। जल अर्पण के लिए लंबी कतारों में खड़े होकर भी वे इसे तप और पुण्य का अवसर मानते हैं। एक श्रद्धालु ने कहा,
महादेव को जल चढ़ाने का इंतज़ार भी भक्ति का आनंद देता है। यही तो सच्ची आस्था है।

🧹 स्वच्छता और व्यवस्था में भी बढ़-चढ़कर सहयोग

पंडित उदित गिरी महाराज के अनुसार, श्रावण मास में जनकल्याण हेतु विशेष पूजन, अर्चन, अभिषेक और श्रृंगार प्रतिदिन किए जा रहे हैं। कोटेश्वरधाम में हर दिन प्रातःकालीन श्रृंगार के साथ फल-प्रसाद का वितरण भी होता है।

🗣️ प्रशासन ने की संयम व सहयोग की अपील

लांजी एसडीएम कमलचंद सिंहसार ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे शांति और संयम बनाए रखें, लाइन में रहकर दर्शन करें, प्लास्टिक का उपयोग न करें और सेवकों व पुलिस प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी आयोजन को सहयोग देने का अनुरोध किया।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

और नया पुराने