जबलपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर जिले में दर्ज की गई कथित झूठी एफआईआर के विरोध में मंगलवार को जबलपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उग्र प्रदर्शन देखने को मिला। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ नाटी शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ता एसपी कार्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपने की मांग की, लेकिन एसपी द्वारा ज्ञापन लेने से इनकार किए जाने पर वहां नारेबाजी और धरना-प्रदर्शन शुरू हो गया।
इस दौरान जब नगर अध्यक्ष पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें जबरन घसीटते हुए गिरफ्तार कर लिया। उनके साथ पूर्व विधायक विनय सक्सेना, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा सहित 50 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। मौके पर सिविल लाइन, ओमती, घमापुर, हनुमानताल और गोहलपुर थानों की पुलिस बल की भारी मौजूदगी रही।
कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण था और “रघुपति राघव राजा राम” जैसे भजन गाए जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने बर्बरता से कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया। इसे विपक्ष की आवाज़ को दबाने का अलोकतांत्रिक प्रयास बताया गया।
प्रदर्शन के बाद कांग्रेसजनों ने एसपी कार्यालय के बाहर एसपी का पुतला दहन किया और आईजी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा, वरिष्ठ नेता अलीम मंसूरी और डॉ. मोइन अंसारी सहित कई नेताओं ने एसपी के व्यवहार को "अलोकतांत्रिक और पक्षपाती" बताते हुए कड़ी निंदा की।
कांग्रेस का कहना है कि अशोकनगर के मुंगावली थाने में दर्ज एफआईआर पूरी तरह राजनीतिक प्रेरित है, जिसका मकसद प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की छवि धूमिल करना है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि एफआईआर को तत्काल रद्द नहीं किया गया, तो प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व अशोकनगर के एक गांव में कथित रूप से कुछ युवकों के साथ मारपीट और उनकी बाइक छीनने की घटना के बाद, जीतू पटवारी के खिलाफ अप्रत्याशित रूप से गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई थी। आरोप है कि प्रशासन द्वारा पीड़ितों से जबरन शपथपत्र लेकर सच्चाई को दबाया गया। कांग्रेस का दावा है कि यह कार्रवाई भाजपा सरकार की सोची-समझी साजिश है।
प्रदेश में सत्ता और विपक्ष के बीच टकराव अब सड़क से लेकर थानों तक पहुँच गया है। जबलपुर में कांग्रेस के प्रदर्शन ने यह साफ कर दिया है कि पार्टी इस मुद्दे पर पीछे हटने वाली नहीं है और आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज हो सकता है।
- अक्षर सत्ता - तेज तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
- अक्षर सत्ता में समाचार, प्रेस विज्ञप्ति, कवरेज और विज्ञापन के लिए व्हाट्स अप नंबर 9424755191 पर संपर्क करें।
- संपादक दयाल चंद यादव (एमसीजे)
إرسال تعليق