India Alliance Meeting: 'इंडिया' गठबंधन की रणनीति तय, संसद सत्र में सरकार को घेरने की तैयारी

नई दिल्ली | 19 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता
लोकतंत्र की कसौटी पर गहराते सवालों और हालिया घटनाओं को लेकर विपक्षी INDIA गठबंधन एक बार फिर एकजुट होता दिखा। शनिवार को इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) में शामिल 24 दलों की एक ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें संसद के मानसून सत्र के दौरान सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई।


बैठक में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस के अभिषेक बनर्जी, राजद के तेजस्वी यादव, शिवसेना (उद्धव) के उद्धव ठाकरे, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, उमर अब्दुल्ला, और सीपीआई-एमएल के दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए।


🔍 संसद सत्र में इन मुद्दों पर गरमाएगी बहस:

  1. पहलगाम आतंकी हमला – अब तक हमलावरों की गिरफ्तारी न होने पर जताई नाराज़गी

  2. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर रहस्य और अचानक रोक

  3. ट्रंप की मध्यस्थता टिप्पणी और पीएम मोदी की चुप्पी

  4. बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर मतदाता अधिकारों की चिंता

  5. चीन, गाजा और विदेश नीति पर ठोस चर्चा की मांग

  6. SC/ST, अल्पसंख्यकों और महिलाओं पर अत्याचार के बढ़ते मामलों पर चिंता


🗣️ ‘सबका स्वर एक, जवाबदेही तय हो’ – कांग्रेस

बैठक के बाद प्रमोद तिवारी ने मीडिया को बताया,

बैठक में सर्वसम्मति रही कि सरकार को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। खासकर पीएम को पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर जैसे गंभीर मामलों पर संसद में खुलकर जवाब देना चाहिए।

उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष संसद को बाधित नहीं करना चाहता, लेकिन मुद्दों को उठाने का लोकतांत्रिक अधिकार भी छीना नहीं जाना चाहिए।

'आप' की दूरी, फिर भी 24 दलों की मौजूदगी अहम

इस रणनीतिक बैठक से एक दिन पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने 'इंडिया' गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सबको चौंका दिया। हालांकि, कांग्रेस ने इस पर सीधा जवाब देने से बचते हुए केवल यह बताया कि "आज 24 दल बैठक में शामिल हुए।"


🧩 पारदर्शिता बनाम चुप्पी: ट्रंप और चीन पर तीखी बहस तय

जयराम रमेश ने शुक्रवार को ही स्पष्ट कर दिया था कि संसद सत्र के दौरान डोनाल्ड ट्रंप की मध्यस्थता टिप्पणी, चीन सीमा तनाव, और ऑपरेशन सिंदूर जैसे मामलों पर दो दिनों की चर्चा अटल मांग है।


🤝 आगे होगी प्रत्यक्ष बैठक, संयुक्त विपक्ष की कोशिशें तेज

सूत्रों के अनुसार, अगली बैठक सभी नेताओं की भौतिक उपस्थिति में होगी। हालांकि, शनिवार की बैठक पहले मल्लिकार्जुन खरगे के आवास 10, राजाजी मार्ग पर तय थी, लेकिन प्रमुख नेताओं की गैरमौजूदगी के कारण इसे ऑनलाइन माध्यम से संपन्न किया गया।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

Post a Comment

और नया पुराने