India-Pakistan War: कांग्रेस का हमला - 'ट्रंप मिसाइल' 24वीं बार दागी गई, पीएम मोदी संसद में दें जवाब

नई दिल्ली | 19 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता
India-Pakistan तनाव और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयानों को लेकर कांग्रेस ने एक बार फिर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और महासचिव जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि ट्रंप के नए दावे के बाद प्रधानमंत्री को अब संसद में स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।


रमेश ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दावा किया है कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान युद्ध को व्यापार समझौते के ज़रिए रोका। इस बार ट्रंप ने एक नया सनसनीखेज खुलासा भी किया है—"पांच फाइटर जेट्स को गिराया गया था।"


🧨 क्या कहा ट्रंप ने?

खबरों के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप ने हालिया बयान में कहा:

भारत और पाकिस्तान आमने-सामने थे। स्थिति गंभीर थी, विमान गिराए जा रहे थे। हमने इसे व्यापार के ज़रिए रोका। अगर आप युद्ध कर रहे हैं तो व्यापार नहीं कर सकते। हमने दोनों देशों से कहा कि युद्ध रोको, तभी व्यापार संभव होगा।

ट्रंप का यह बयान संसद के मानसून सत्र से दो दिन पहले आया है, जिसे कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने 'सुनियोजित और चौंकाने वाला' करार दिया।


🗣️ जयराम रमेश का बयान: "पीएम मोदी को संसद में देना चाहिए स्पष्टीकरण"

कांग्रेस नेता ने X (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा: 

यह 'ट्रंप मिसाइल' का 24वां हमला है। हर बार ट्रंप एक जैसे दावे करते हैं—भारत-पाक युद्ध को अमेरिका ने रोका, व्यापार समझौता हथियार बना।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि

प्रधानमंत्री मोदी, जो ट्रंप से 'हग्लोमेसी' निभाते रहे, ‘हाउडी मोदी’ से ‘नमस्ते ट्रंप’ तक मंच साझा करते रहे, अब संसद के भीतर ट्रंप के बयानों पर खुले तौर पर जवाब दें। 

🔥 भारत की चुप्पी पर उठ रहे हैं सवाल

जहां ट्रंप खुले तौर पर बार-बार भारत-पाक तनाव और अमेरिका की भूमिका पर बोलते आ रहे हैं, वहीं भारत सरकार ने अब तक इस पर कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है।
भारत का आधिकारिक पक्ष सिर्फ इतना रहा है कि पाकिस्तान के डीजीएमओ द्वारा संपर्क के बाद सैन्य गतिविधियों को थामा गया।

लेकिन ट्रंप के बार-बार दोहराए गए बयानों ने विपक्ष को केंद्र को घेरने का मौका दे दिया है। विशेषकर जब ट्रंप का यह कहना हो कि “परमाणु युद्ध की आशंका व्यापार से टाली गई।”


📌 संसद सत्र में गरमा सकता है मुद्दा

कांग्रेस का कहना है कि मोदी सरकार इस मुद्दे पर लगातार चुप्पी साधे हुए है, जबकि देशहित में पारदर्शिता ज़रूरी है। पार्टी ने संकेत दिए हैं कि यह विषय संसद के मानसून सत्र में प्रमुख बहस का मुद्दा होगा। विपक्ष इसे लेकर संयुक्त रणनीति बना रहा है।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार

📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191                    ✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ) 

Post a Comment

أحدث أقدم