Karan Murder Case: पत्नी और चचेरे भाई की साज़िश से हुई करण की दर्दनाक मौत, व्हाट्सएप चैट से हुआ कत्ल का खुलासा

नई दिल्ली | 19 जुलाई 2025 | अक्षर सत्ता
दिल्ली के उत्तम नगर में एक खौफनाक और दिल दहलाने वाला हत्याकांड सामने आया है, जिसमें पत्नी और चचेरे भाई ने मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया। करण देव नामक युवक की हत्या करने के आरोप में उसकी पत्नी सुष्मिता और चचेरे भाई राहुल को गिरफ्तार कर लिया गया है।


पुलिस के मुताबिक, करण को पहले नींद की गोलियां दी गईं, फिर उसे बिजली के झटके देकर मार डाला गया। इस सनसनीखेज साजिश का खुलासा तब हुआ जब करण के भाई को राहुल और सुष्मिता की आपसी व्हाट्सएप चैट मिली।


हत्या का प्लान: नींद की गोलियां, फिर बिजली के झटके

द्वारका के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार, 13 जुलाई को अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक की अप्राकृतिक मौत हुई है। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम करवाया, हालांकि पहले परिवार ने इसे दुर्घटना मानते हुए आपत्ति जताई थी।

लेकिन दो दिन बाद करण के छोटे भाई कुणाल को व्हाट्सएप चैट के माध्यम से हत्या की साजिश के सबूत मिले। चैट में सुष्मिता ने राहुल को बताया कि उसने करण को नशीला पदार्थ खिलाया लेकिन वह मर नहीं रहा था। इसके बाद बिजली के झटकों का ज़िक्र किया गया।


🧩 व्हाट्सएप चैट और पड़ोसियों की गवाही से खुली परतें

चैट में सुष्मिता लगातार राहुल को करण की हालत की जानकारी देती रही।
राहुल को घटना की रात दंपति के फ्लैट के पास देखा गया, जिसकी पुष्टि पड़ोसियों ने भी की।
जब माँ नीरू को चैट दिखाई गई, तो उन्होंने कहा –

सुष्मिता ने खुद कबूल किया कि राहुल उसे ब्लैकमेल कर रहा था, इसलिए उसने करण को मारा। लेकिन हमें शक है कि दोनों के बीच पहले से संबंध थे।

📢 क़बूलनामे और आत्मग्लानि से टूटे रिश्ते

परिवार और दोस्तों के अनुसार, सुष्मिता ने अंतिम संस्कार के बाद अपने अपराध को आत्मग्लानि में स्वीकार किया। वहीं राहुल ने भी पुलिस पूछताछ में हत्या की बात कबूल ली।

करण के दोस्त गौरव ने बताया:

हमने पहले समझा कि करण की मौत एक हादसा थी, लेकिन सच्चाई बहुत भयावह थी। 

🕵️‍♂️ पुलिस ने किया हत्या का केस दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 302 और साजिश रचने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अब हत्या में इस्तेमाल उपकरण, जैसे कि बिजली शॉकर और दवाओं की आपूर्ति की कड़ी खंगाल रही है।

📍 अक्षर सत्ता – तेज़तर्रार आपका अख़बार, जनता के हक़ का पहरेदार
📞 सम्पर्क करें: समाचार, लेख, विज्ञापन या कवरेज के लिए – 9424755191
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

 


Post a Comment

और नया पुराने