भानेगांव, लांजी, बालाघाट, 24 अगस्त 2025। अल्फा पब्लिक स्कूल, भानेगांव के छात्र-छात्राओं ने मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित विज्ञान मंथन यात्रा 2025 में अपनी प्रतिभा का परचम लहराते हुए चयन हासिल किया है। यह योजना विद्यार्थियों में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
चयनित छात्र-छात्राएं
कक्षा आठवीं के चयनित विद्यार्थी हैं:
चहक बिसेन
नेहा लांजेवार
कुशाग्र खोबरागड़े
त्रनाली दानी
प्राची नागवंशी
माही रंगारी
पार्थ पटले
कलश्मा भगत
सांझ ठाकरे
नैन्सी मेश्राम
कक्षा नवमीं के चयनित विद्यार्थी हैं:
अनिकेत ठाकरे
आदर्श ठाकरे
काजल भाजिपाले
सोमिल अगासे
यश भाजिपाले
सिम्मी बनसोड़
शाला परिवार की ओर से बधाई
अल्फा पब्लिक स्कूल के संचालक श्री सेवकराम बल्ले, प्राचार्य श्री हेमन्त कुमार बिसेन और समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने चयनित विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि न केवल विद्यालय बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व का विषय है।
रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन
अल्फा पब्लिक स्कूल में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। रक्षाबंधन के अवसर पर भाई-बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक यह त्योहार उत्साहपूर्वक मनाया गया। वहीं, कृष्ण जन्माष्टमी पर छात्र-छात्राओं ने राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां प्रस्तुत कीं, जो भारतीय संस्कृति की समृद्धि को दर्शाती हैं। इन आयोजनों ने विद्यार्थियों में सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सम्मान और उत्साह को और बढ़ाया।
अक्षर सत्ता: सत्य और विश्वसनीयता की प्रतिबद्धता
अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और सत्य को जन-जन तक पहुंचाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि देशभर के पाठकों को समय पर सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो।
ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!
एक टिप्पणी भेजें