जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश और बाढ़ से रेल यातायात ठप, 58 ट्रेनें रद्द, 64 बीच में रोकी गईं

नई दिल्ली, 27 अगस्त 2025 – जम्मू-कश्मीर में पिछले 38 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। बाढ़, भूस्खलन और मिट्टी के कटाव के कारण जम्मू और कटरा स्टेशनों से आने-जाने वाली 58 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि 64 ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर बीच में ही रोक दिया गया है। उत्तर रेलवे के जम्मू मंडल के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) ने बताया, “चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ और भारी मिट्टी के कटाव के कारण जम्मू मंडल में रेल यातायात अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया है। अगली सूचना तक ट्रेनें रद्द रहेंगी या बीच में समाप्त की जाएंगी।”


जम्मू में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, 36 की मौत

जम्मू-कश्मीर में पिछले दो दिनों में रिकॉर्ड बारिश ने तबाही मचा दी है। मंगलवार सुबह 8:30 बजे से बुधवार सुबह 8:30 बजे तक उधमपुर में 629.4 मिमी और जम्मू में 296 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले कई दशकों में सबसे अधिक है। इस आपदा में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें से अधिकांश वैष्णो देवी मार्ग पर हुए भूस्खलन की चपेट में आए। रियासी जिले में माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर भूस्खलन के कारण 32 लोगों की जान गई, जबकि 20 अन्य घायल हुए हैं, जिनका अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

चक्की नदी में बाढ़ से रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त

चक्की नदी में अचानक आई बाढ़ और मिट्टी के कटाव ने पठानकोट से कंदरोरी (हिमाचल प्रदेश) तक रेलवे ट्रैक को भारी नुकसान पहुंचाया है। इसके चलते जम्मू-कटरा और जम्मू-बाड़ी ब्राह्मण रेल खंडों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। बुधवार सुबह कुछ समय के लिए रेल सेवाएं बहाल हुई थीं, और जम्मू से छह ट्रेनें रवाना हुई थीं, लेकिन स्थिति बिगड़ने के कारण सेवाएं फिर से निलंबित कर दी गईं। कटरा-श्रीनगर खंड पर हालांकि रेल परिचालन सामान्य बना हुआ है।

पंजाब में भी रेल सेवाएं प्रभावित

पंजाब में भारी बारिश और बाढ़ ने भी रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित किया है। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक नवीन कुमार झा ने बताया कि चक्की नदी में मिट्टी के कटाव के कारण डाउन लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते नई दिल्ली-कटरा वंदे भारत सहित 18 ट्रेनें रद्द की गई हैं। इनमें कटरा-सूबेदारगंज एक्सप्रेस, उधमपुर-पठानकोट एक्सप्रेस, कटरा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, जम्मू तवी-वाराणसी एक्सप्रेस, कटरा-ऋषिकेश एक्सप्रेस और कालका-कटरा एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे ने यात्रियों को टिकट की पूरी राशि रिफंड करने का आश्वासन दिया है।

वैष्णो देवी यात्रा स्थगित, राहत कार्य तेज

भारी बारिश और भूस्खलन के कारण माता वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई प्रमुख सड़कें और पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित है। प्रशासन ने प्रभावित क्षेत्रों से 10,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं।

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने स्थिति का जायजा लेने के लिए श्रीनगर से जम्मू का दौरा किया और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, “बुधवार को बारिश रुकने से हमें थोड़ी राहत मिली है, और निचले इलाकों में जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है।” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “वैष्णो देवी मार्ग पर भूस्खलन से हुई जनहानि दुखद है। प्रशासन प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद कर रहा है।”

मौसम विभाग का अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। कश्मीर घाटी में झेलम नदी का जलस्तर अनंतनाग और श्रीनगर में बाढ़ के खतरे के निशान को पार कर गया है। पश्चिम बंगाल के उत्तरी जिलों में भी 29 अगस्त तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले ट्रेन की स्थिति की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन के माध्यम से प्राप्त करें। जम्मू-कटरा मार्ग पर फंसे यात्रियों के लिए हेल्पडेस्क और स्थानीय परिवहन की व्यवस्था की गई है। रेलवे और प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और हालात सामान्य होने पर सेवाएं बहाल करने का प्रयास करेंगे।

अक्षर सत्ता: सत्य और विश्वसनीयता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और सत्य को जन-जन तक पहुंचाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि देशभर के पाठकों को समय पर सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो।

ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

और नया पुराने