58 लाख के निवेश फ्रॉड मामले में बालाघाट के धनकोषा के युवक को दिल्ली साइबर सेल ने किया गिरफ्तार

बालाघाट, 01 अगस्त 2025 – दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने तिरोड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम धनकोषा निवासी कैलाश पिता पी.आर. ठाकरे को 58 लाख रुपये के निवेश फ्रॉड मामले में गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र के निवासी प्रवीण पिता के.वी. राजू की शिकायत के आधार पर की गई, जिन्होंने 5 अप्रैल 2025 को साइबर सेल में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज की थी।


दिल्ली साइबर सेल के इंस्पेक्टर सुनील कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम ने तिरोड़ी थाने में औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद धनकोषा पहुंचकर कैलाश ठाकरे को गिरफ्तार किया। आरोपी को कटंगी व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया, जिसके बाद उसे पूछताछ के लिए दिल्ली ले जाया गया। इस मामले में आगरा के एक अन्य आरोपी सीमांत राजौरा को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसे साइबर सेल तिरोड़ी थाने लाई थी।

जांच के अनुसार, यह फ्रॉड निवेश के नाम पर किया गया, जिसमें करीब आधा दर्जन आरोपी शामिल हैं। इनमें कैलाश ठाकरे, सीमांत राजौरा, और धनकोषा के ही सुनील ठाकरे के साथ चार अन्य आरोपी हैं, जो वर्तमान में फरार हैं और उनकी तलाश जारी है। सुनील ठाकरे के बारे में जानकारी सामने आई है कि वह पहले भी नौकरी और बड़े कॉलेजों में प्रवेश दिलाने के नाम पर कई लोगों के साथ आर्थिक धोखाधड़ी कर चुका है। इस कारण वह गांव छोड़कर भोपाल में रह रहा था और केवल तीज-त्योहारों पर धनकोषा आता था। ग्रामीणों के अनुसार, सुनील के खिलाफ कई लोग पैसे वापसी के लिए दबाव बनाते थे, जिसके चलते उसने गांव छोड़ दिया था।

इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया, “यह मामला निवेश फ्रॉड से जुड़ा है। विकासपुरी, दिल्ली के शिकायतकर्ता की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कैलाश ठाकरे को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।”

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अनजान निवेश योजनाओं और संदिग्ध कॉलों से सावधान रहें। साइबर ठगी से बचने के लिए किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी बैंकिंग जानकारी या ओटीपी साझा न करें।

📢 अक्षर सत्ता – सत्य, निष्पक्षता और गहन विश्लेषण के साथ पत्रकारिता की नई मिसाल
📞 संपर्क करें: समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए 9424755191 पर संपर्क करें।
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

और नया पुराने