लांजी, बालाघाट, 01 अगस्त 2025 – सावन मास के पावन अवसर पर बालाघाट जिले के ग्राम थानेगांव स्थित मां शीतला मंदिर में आयोजित श्रीरामचरित मानस पाठ का समापन हुआ। यह धार्मिक आयोजन 30 जुलाई (बुधवार) को शुरू हुआ था और 31 जुलाई (गुरुवार) को श्रद्धा-भक्ति के साथ संपन्न हुआ। समापन के उपलक्ष्य में महाप्रसादी का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों को सुनील एड़े की ओर से शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया, जो सामुदायिक एकता और परंपराओं के प्रति सम्मान का प्रतीक रहा। इस आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक योगदान दिया।
आयोजन में प्रेमेश्वर पटले, कोमल सोनवाने, अजय घोंगड़े, संतोष पटले, अनील नारनौरे, दीप प्रकाश एड़े, राकेश घोंगड़े, गोवर्धन एड़े, सालिक मेश्राम, लक्ष्मण सातपुते, व्यास पटले, वरुण घोंगड़े, सुनील एड़े, अनिल एड़े, मुंजराज नारनौरे, पंकज जामुरे, राजू रहांगडाले, दीनदयाल सोमनकर, टिलेश (राजा) सोनवाने, दुर्गेश एड़े, संगीत सोमनकर, राजकुमार एड़े, सिताराम नारनौरे, जितेंद्र चौहान, तोषराम एड़े, पन्नालाल पटले, योगेश एड़े, योगराज बघेले, कुशल राव घोंगड़े, रामदयाल नारनौरे, हेतराम चौधरी, अंतराम सोनवाने, धनीराम घरते, और गगन एड़े सहित समस्त ग्रामीणों ने सराहनीय भूमिका निभाई।
यह आयोजन सावन मास की धार्मिक भावना को और सशक्त करने के साथ-साथ सामुदायिक सहभागिता और आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण रहा। मां शीतला मंदिर में आयोजित यह कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के लिए एक अविस्मरणीय अनुभव बन गया।
एक टिप्पणी भेजें