भानेगांव में एडवेंचर इंग्लिश पब्लिक स्कूल की पालक संघ की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

लांजी, बालाघाट, 6 अगस्त 2025। एडवेंचर इंग्लिश पब्लिक स्कूल, भानेगांव में कक्षा नर्सरी से पहली तक के छात्र-छात्राओं के पालकों की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में शैक्षणिक गतिविधियों, नवीन पालक संघ समिति के गठन और पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।


दीप प्रज्वलन के साथ बैठक की शुरुआत

बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर स्कूल के संचालक आशाराम कुशले, प्रधानपाठिका ममता कुशले, पूर्व पालक संघ अध्यक्ष डॉ. प्रकाश बेदरे, प्रकाश पटले और श्रीमती छाया पटले सहित अन्य पालकों ने दीप प्रज्वलित किया।

शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा

बैठक में स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक प्रगति और गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा की गई। पालकों को स्कूल की शिक्षण पद्धति और बच्चों के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी गई।

नवीन पालक संघ समिति का गठन

प्री-प्राइमरी कक्षाओं के लिए नवीन पालक संघ समिति का गठन सर्वसहमति से किया गया। नई समिति में निम्नलिखित पदाधिकारियों को मनोनीत किया गया:

  • अध्यक्ष: विजय पटले (ग्राम रानककोड़ी)

  • उपाध्यक्ष: रोहितलाल बिलघैया (ग्राम भिमोडी)

  • सचिव: गणेश बाहे (ग्राम खोलमारा)

  • सहसचिव: राहंगडाले (ग्राम सावरीकला)

  • महिला संघ समिति:

    • अध्यक्ष: योगिता राहंगडाले (ग्राम सावरीकला)

    • उपाध्यक्ष: सुजाता रामटेके (ग्राम चिखलामाली)

    • सचिव: सीमा इनवाती (ग्राम मोहारा)

    • सहसचिव: पदमा बिहोने (ग्राम बिझांलगांव)

पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अभियान

बैठक में "एक पेड़ माँ के नाम" महाअभियान के तहत सभी उपस्थित पालकों को 551 पौधे वितरित किए गए। पूर्व और नवीन पालक संघ के पदाधिकारियों ने पालकों को पौधारोपण के लिए प्रेरित किया, ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा दिया जा सके।

उपस्थिति

कार्यक्रम में स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएँ और अध्ययनरत छात्रों के अभिभावक उपस्थित रहे। यह आयोजन स्कूल और पालकों के बीच सहयोग को मजबूत करने और सामुदायिक जिम्मेदारी को बढ़ाने में महत्वपूर्ण रहा।

📢 अक्षर सत्ता – सत्य, निष्पक्षता और गहन विश्लेषण के साथ पत्रकारिता की नई मिसाल
📞 संपर्क करें: समाचार, विज्ञापन या कवरेज के लिए 9424755191 पर संपर्क करें।
✍️ संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)
🌐 वेबसाइट: www.aksharsatta.page

Post a Comment

और नया पुराने