भगवान श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर से निकली भव्य सांध्य फेरी

जबलपुर, 24 अगस्त 2025। श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर, जबलपुर से भगवान श्री सुप्तेश्वर गणेश की सांध्य फेरी भव्य रूप से निकाली गई। यह शोभा यात्रा श्रद्धा, भक्ति और भगवान गणेश के गुणगान के साथ एलआईसी, गुलाटी पेट्रोल पंप, प्रेमनगर, राजस्थान स्वीट्स, मदनमहल, दशमेश द्वार, राम मंदिर मदनमहल, गुप्ता होटल होते हुए पुनः श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर पहुंची। सांध्य फेरी में सैकड़ों गणेश भक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, जिन्होंने निर्धारित गणवेश—पीला कुर्ता, सफेद पजामा और मंदिर का बैज—धारण किया। श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर महिला मंडल ने भी निर्धारित ड्रेस कोड में शोभा यात्रा को और आकर्षक बनाया।


गणेशोत्सव की तैयारियां

27 अगस्त से 6 सितंबर 2025 तक श्री सुप्तेश्वर गणेश मंदिर में गणेशोत्सव भव्य रूप से श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाएगा। अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। सांध्य फेरी के दौरान जगह-जगह भगवान श्री गणेश का पूजन और प्रसाद वितरण किया गया, जिसने भक्तों में उत्साह और आनंद का संचार किया।

आयोजन में प्रमुख उपस्थितियां

सांध्य फेरी में मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री विजय चौधरी, उपाध्यक्ष श्री रामेश्वर चौबे, सचिव श्री अनिल सिंह, कोषाध्यक्ष श्री राकेश पटेल, उपाध्यक्ष श्रीमती पुष्कल चौधरी, श्री प्रदीप जानी, श्री अशोक शर्मा, श्री मोहन अग्रवाल, श्री सीताराम नेमा, श्री अशोक जोशी, श्री राम अवतार शारदा, श्री लखन मिश्रा, श्री एस.सी. तिवारी, श्री राजेंद्र राय, श्री विजय सोनी, श्री आर.के. रघुवंशी, श्री हिमांशु तिवारी, श्री विनय खरे, श्री दिनेश गुप्ता, श्री नवीन व्यवहार, श्री उमेश टोपरे, श्री सुरेंद्र वर्दे, श्री संतोष द्विवेदी, श्री पंकज वैद्य, श्री सूर्यकांत तिवारी, श्री अनारी सिंह सहित अन्य गणेश भक्त उपस्थित रहे।

महिला मंडल से श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती सीमा सिंह, श्रीमती स्मिता चौधरी, श्रीमती मंजू पटेल, श्रीमती सीमा राय, श्रीमती रुक्मणी जोशी, श्रीमती मंजुला मिश्रा, श्रीमती हेमलता सिंगरौल, श्रीमती टीशु सिंह, श्रीमती रेखा नेमा, श्रीमती मुन्नी मिश्रा, श्रीमती वैशाली कार्णिक, श्रीमती अभिलाषा नेमा, श्रीमती अलका जानी, श्रीमती उषा रघुवंशी, श्रीमती ललिता अग्रवाल, श्रीमती बिंदनी चौबे, श्रीमती सुनीला खरे, श्रीमती अनिता गुप्ता, श्रीमती इंदु तिवारी, श्रीमती किरण कोष्टा, श्रीमती संध्या सोनी, श्रीमती अरुणा गुप्ता, श्रीमती रजनी नेमा, श्रीमती रजनी अहलूवालिया, श्रीमती तृप्ति भल्ला, श्रीमती मंजू व्यवहार, श्रीमती कुसुम जोशी, श्रीमती मोहिनी द्विवेदी आदि ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

अक्षर सत्ता: सत्य और विश्वसनीयता की प्रतिबद्धता

अक्षर सत्ता निष्पक्ष और विश्वसनीय पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कटिबद्ध है। हमारा उद्देश्य जनहित से जुड़े मुद्दों को उजागर करना और सत्य को जन-जन तक पहुंचाना है। इस समाचार के माध्यम से हमारा प्रयास है कि देशभर के पाठकों को समय पर सटीक और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त हो।

ताज़ा अपडेट्स के लिए: www.aksharsatta.page
संपर्क: 9424755191
संपादक: दयाल चंद यादव (MCJ)

अक्षर सत्ता – सत्य की आवाज़, जनता का विश्वास!

Post a Comment

और नया पुराने