जबलपुर: शहर के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं पर फोकस, नवपदस्थ निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने संभाला पदभार

जबलपुर, 11 सितंबर 2025। नगर निगम जबलपुर के नवपदस्थ निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने शुक्रवार, 11 सितंबर 2025 को प्रातः 11:00 बजे अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने शहर के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। श्री अहिरवार ने कहा कि सामूहिक सहयोग और समन्वय के साथ नगर निगम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, पानी, बिजली, और स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास करेगा।


स्वच्छता और स्वच्छ सर्वेक्षण पर विशेष ध्यान

निगमायुक्त ने स्वच्छता अभियान को प्राथमिकता देते हुए कहा कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण प्रतियोगिता में जबलपुर को वर्तमान पांचवें स्थान से दूसरे स्थान पर लाने का लक्ष्य है। इसके लिए मैदानी स्तर पर अभी से कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शासन की योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जाएगा, ताकि सभी पात्र हितग्राहियों और आमजनों को इनका लाभ मिल सके। योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।

रामप्रकाश अहिरवार का प्रशासनिक अनुभव

आईएएस अधिकारी रामप्रकाश अहिरवार इससे पहले इंदौर विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। राज्य शासन के निर्देशानुसार उन्हें नगर निगम जबलपुर में निगमायुक्त के रूप में स्थानांतरित किया गया है। पदभार ग्रहण समारोह में अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, प्रशांत गोटिया, अंजू सिंह ठाकुर, मनोज श्रीवास्तव, अधीक्षण यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, उपायुक्त संभव अयाची, अंकिता जैन, अंकिता बर्मन, रचयिता अवस्थी, शिवांगी महाजन, वेदप्रकाश, कार्यपालन यंत्री शैलेंद्र मिश्रा, नवीन लोनारे, जी.एस. मरावी, शैलेंद्र कौरव, जागेंद्र सिंह, सहायक यंत्री सुनील दुबे, संजय सिंह, अंकुर नाग, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, स्थापना अधीक्षक संजय पटेल, योजना प्रभारी इंद्र कुमार वर्मा, पेंशन प्रभारी दीपक शर्मा आदि उपस्थित रहे।

महापौर से सौजन्य भेंट, विकास कार्यों पर चर्चा

पदभार ग्रहण करने के बाद निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने प्रातः 11:30 बजे महापौर जगत बहादुर सिंह (अन्नू) से उनके कार्यालय में सौजन्य भेंट की। इस दौरान दोनों ने शहर के विकास को गति देने के लिए कार्य योजना तैयार करने पर चर्चा की। प्रचलित और प्रस्तावित विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए सभी विभागीय प्रमुखों के साथ बैठक कर योजना बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त व्ही.एन. बाजपेयी, मेयर इन काउंसिल के सचिव के.सी. पाण्डेय, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, पी.ए. आनंद सिंह ठाकुर, केशव पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

नवपदस्थ निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के नेतृत्व में जबलपुर नगर निगम शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं के विस्तार के लिए नए जोश के साथ कार्य शुरू करने जा रहा है। स्वच्छता, बुनियादी सुविधाएं, और शासकीय योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने की दिशा में उनके प्रयास शहर को एक नई ऊंचाई प्रदान करेंगे।

Post a Comment

और नया पुराने