बरगी नगर। ग्राम पंचायत मनखेड़ी में सांसद निधि से हो रहे रंगमंच निर्माण कार्य में उपयोग की जा रही रेलिंग पर ग्रामीणों ने उस समय रोक लगा दी जब ग्रामीणों ने देखा कि ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव और ग्राम रोजगार सहायक की मिली भगत से रंगमंच में अत्यंत घटिया गुणवत्ता की रेलिंग लगाई जा रही है जिसमें बिल्कुल निम्न स्तर के पाइप का इस्तेमाल किया जा रहा है ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में घटिया स्तर की लोहे की सामग्री लगाई जा रही है, जिसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है।
ग्रामीणों ने सामूहिक पंचनामा लिखकर स्पष्ट किया कि रंगमंच जैसे स्थायी निर्माण कार्य में निकृष्ट गुणवत्ता वाली सामग्री का उपयोग नहीं होना चाहिए। ग्राम पंचायत द्वारा अपने सप्लायर से बुलवाई गई रेलिंग को ग्रामीणों ने लौटा दिया और गुणवत्तापूर्ण सामग्री लगाने की मांग की। ग्राम के रवि नायडू, अजय नेताम, परम लाल मेहरा, बबलू झरिया ,रवि राज तिवारी, महादेव पटेल, प्रेमलाल गोंड, राजकुमार, कमलेश, उमा बाई गोंड़, विनोद कुमार गोंड सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया, तो वे कार्य को पूर्णतः रोक देंगे।

إرسال تعليق