लांजी: शारदेय नवरात्र में मां भवानी की पूजा-अर्चना का उत्साह, तैयारियां अंतिम दौर में

लांजी, बालाघाट, 19 सितंबर 2025

लांजी क्षेत्र में शारदेय नवरात्र का पवित्र पर्व 22 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 2 अक्टूबर को विजया दशमी के साथ संपन्न होगा। इस दौरान मां जगत जननी भवानी की पूजा-अर्चना का उत्साह चरम पर है। मां दुर्गा के भक्तों में नवरात्र को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है, और क्षेत्र के मंदिरों, घरों, और सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।


लांजी के प्रमुख देवी मंदिरों जैसे मां लंजकाई मंदिर, मां गायत्री मंदिर, मां काली मंदिर, मां शीतला मंदिर, त्रिशक्ति दुर्गा मंदिर, दुर्गा मंदिर निमटोला, दुर्गा मंदिर बिसोनी, मां पांढरीपाठ धाम वारी, भाडरासुर, माताघाट, और कांद्रीघाट में साफ-सफाई, रंग-रोगन, और आकर्षक सजावट का कार्य तेजी से चल रहा है।

नवरात्र की भक्ति: नवरात्र के नौ दिनों तक भक्त मां भवानी की उपासना के लिए ज्योति कलश स्थापित करेंगे। भारी संख्या में श्रद्धालु अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मां दुर्गा से प्रार्थना करेंगे।

नवरात्र के दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों—शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी, और सिद्धिदात्री—की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। मंदिरों और पंडालों में जस, भजन, कीर्तन, आरती, और माता रानी का जागरण जैसे भक्ति कार्यक्रम आयोजित होंगे।

विजया दशमी के दिन मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्ति और उत्साह के साथ किया जाएगा। भक्त मां से सुख, समृद्धि, और शांति की कामना करेंगे। लांजी क्षेत्र का वातावरण पूरी तरह धर्ममय हो चुका है, और नवरात्र का उत्सव भक्तों के लिए आध्यात्मिक उल्लास का अवसर बनने जा रहा है।

Post a Comment

أحدث أقدم