धापेवाड़ा में दुखद घटना: पति के झापड़ मारने से नाराज पत्नी ने खाई कीटनाशक दवा, अस्पताल में मौत

बालाघाट, 08 सितंबर 2025। कोतवाली थाना क्षेत्र के धापेवाड़ा निवासी 29 वर्षीय गीतमाला मोहारे की रविवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। गीतमाला ने अपने पति पवन मोहारे के साथ हुए विवाद के बाद आवेश में आकर कीटनाशक दवा खा ली थी। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है, और मामले की जांच कोतवाली पुलिस द्वारा की जाएगी।


विवाद का कारण: खाना नहीं बनाने पर झगड़ा

बताया जाता है कि गीतमाला और उनके पति पवन के बीच खाना नहीं बनाने को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान आवेश में आकर पवन ने गीतमाला को एक झापड़ मार दिया। इससे नाराज होकर गीतमाला ने घर में रखी कीटनाशक दवा (कचरा मार) खा ली। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने 108 एंबुलेंस की मदद से उन्हें तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां शनिवार दोपहर से उनका उपचार चल रहा था।

अस्पताल में उपचार के दौरान मौत

जिला अस्पताल में भर्ती होने के बावजूद गीतमाला की हालत में सुधार नहीं हुआ और रविवार को उनकी मृत्यु हो गई। अस्पताल चौकी प्रभारी शिवदयाल पटले ने बताया कि शनिवार दोपहर को गीतमाला को विषाक्त पदार्थ खाने के कारण अस्पताल लाया गया था। मृत्यु के बाद पंचनामा कार्यवाही पूरी कर शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया।

कोतवाली पुलिस करेगी जांच

अस्पताल चौकी पुलिस ने प्रारंभिक कार्यवाही पूरी कर मामले को कोतवाली पुलिस को सौंप दिया है। कोतवाली पुलिस अब इस मामले की विस्तृत जांच करेगी ताकि घटना के कारणों और परिस्थितियों का पता लगाया जा सके।

Post a Comment

और नया पुराने