मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 अक्टूबर को जबलपुर में रोटरी अवॉर्ड समारोह में होंगे शामिल, अरुण अग्रवाल और संदीप जैन को मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान

जबलपुर, 24 अक्टूबर 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 26 अक्टूबर 2025 को जबलपुर में आयोजित होने वाले रोटरी इंटरनेशनल अवॉर्ड समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस भव्य समारोह में समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए रोटरी इंटरनेशनल के दो सर्वोच्च सम्मान जबलपुर के दो गणमान्य व्यक्तियों को प्रदान किए जाएंगे।


रोटरी इंटरनेशनल द्वारा "मानवता की सेवा में उत्कृष्टता" (Rotary Award for Excellence in Service to Humanity) अवॉर्ड रोटेरियन वर्ग में अरुणकांत अग्रवाल को और नॉन-रोटेरियन वर्ग में समरसता सेवा संगठन के अध्यक्ष संदीप जैन ‘गुड्डा’ को दिया जाएगा। यह पहला अवसर है जब किसी एक शहर को रोटरी इंटरनेशनल के दोनों प्रतिष्ठित सम्मान एक साथ प्राप्त होंगे, जो जबलपुर के लिए गौरव का क्षण है।

अरुणकांत अग्रवाल

रोटरी क्लब के श्री अखिल मिश्रा ने बताया कि यह समारोह 26 अक्टूबर, रविवार को शाम 5:30 बजे होटल विजन महल में आयोजित होगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन को और विशेष बनाएगी। नॉन-रोटेरियन वर्ग में यह अवॉर्ड विश्व स्तर पर अब तक केवल 165 व्यक्तियों को मिला है, जो इसकी विशिष्टता को दर्शाता है।

संदीप जैन ‘गुड्डा’

जबलपुर के लिए ऐतिहासिक पल:

यह आयोजन संस्कारधानी जबलपुर के लिए ऐतिहासिक है। रोटरी इंटरनेशनल की ओर से दोनों सर्वोच्च सम्मान एक साथ प्राप्त होना शहर के सामाजिक और सांस्कृतिक महत्व को रेखांकित करता है। अरुणकांत अग्रवाल को "सर्विस एबोव सेल्फ" अवॉर्ड और संदीप जैन ‘गुड्डा’ को "मानवता की सेवा में उत्कृष्टता" अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

रोटरी क्लब और नागरिकों में उत्साह:
जबलपुर के सभी रोटरी क्लब और नागरिक इस ऐतिहासिक आयोजन को लेकर उत्साहित हैं। आयोजन को भव्य और गरिमापूर्ण बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। सभी वर्गों के लोग इस समारोह के साक्षी बनने के लिए उत्सुक हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم