परिषद जल्द ही प्रदेश कार्यकारिणी का गठन करेगी
जबलपुर। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (दिल्ली) ने मध्य प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय संरक्षक एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ महाधिवक्ता डॉ. ए.पी. सिंह तथा उत्तर प्रदेश के महासचिव कौशल कुमार साहू की संयुक्त अनुशंसा पर जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार एवं साप्ताहिक समाचार पत्र ‘प्रत्यंचा’ के संपादक अमित द्विवेदी को मध्य प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। नियुक्ति पत्र राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली से जारी कर दिया गया है।
अमित द्विवेदी पिछले दो दशकों से अधिक समय से सक्रिय पत्रकारिता में हैं और पत्रकारों के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए लगातार संघर्ष करते रहे हैं। वे मध्य प्रदेश जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन सहित कई पत्रकार संगठनों से भी लंबे समय से जुड़े हुए हैं।
राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में पत्रकारों पर बढ़ते हमलों और दबाव के बीच मजबूत नेतृत्व की जरूरत थी। अमित द्विवेदी की नियुक्ति से प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा का मुद्दा नई ताकत के साथ उठेगा। डॉ. ए.पी. सिंह ने इसे ऐतिहासिक कदम बताया।
अमित द्विवेदी ने नियुक्ति पर प्रसन्नता जताते हुए कहा, “मध्य प्रदेश में पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान सबसे बड़ी प्राथमिकता होगी। ग्रामीण एवं छोटे शहरों के पत्रकारों को संगठित कर उनकी हर संभव मदद की जाएगी।”

إرسال تعليق