जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में लोकतंत्र की मजबूती के लिए चल रही स्वीप (सिस्टेमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड इलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) अभियान के तहत आयोजित 'मतदाता महारथ' जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में नर्मदा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की होनहार छात्रा अविका तिवारी ने प्रथम स्थान हासिल कर सभी को प्रभावित किया। यह प्रतियोगिता जिला निर्वाचन कार्यालय जबलपुर के स्वीप कार्यालय द्वारा आज दोपहर 12 बजे प्रगत शैक्षिक अध्ययन संस्थान के सभागार में आयोजित की गई, जिसमें जिले के 45 प्रमुख महाविद्यालयों से चयनित 90 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।
ये सभी प्रतिभागी पहले अपने-अपने संस्थागत स्तर की क्विज प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुके थे, जो मतदाता जागरूकता और निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित थीं। प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को वोटिंग के महत्व, ईवीएम की कार्यप्रणाली, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया और लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को गहरा करना था। यह आयोजन आगामी विधानसभा चुनावों से पहले युवा मतदाताओं को प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
क्विज प्रतियोगिता बेहद रोचक और ज्ञानवर्धक रही, जिसमें कुल 6 राउंड शामिल थे। इनमें बजर राउंड, ऑडियो-विजुअल राउंड, रैपिड फायर राउंड के अलावा अन्य चुनौतीपूर्ण चरण भी थे, जो प्रतिभागियों की त्वरित बुद्धि, सामान्य ज्ञान और मतदाता अधिकारों पर पकड़ की परीक्षा लेते थे। सभी राउंड्स में बीए.एलएल.बी. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अविका तिवारी ने अपनी उत्कृष्ट तैयारी और आत्मविश्वास से सबको पीछे छोड़ दिया। उनके प्रदर्शन की सराहना करते हुए नर्मदा कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के प्राचार्य डॉ. [काल्पनिक नाम, वास्तविक के लिए संपर्क करें] ने कहा, "अविका का यह उपलब्धि न केवल कॉलेज का गौरव है, बल्कि यह दर्शाता है कि कैसे हमारी संस्था छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता के साथ सामाजिक जिम्मेदारी सिखाती है। कॉलेज का मार्गदर्शन और स्वीप कार्यक्रम का योगदान इसमें महत्वपूर्ण रहा।"
कार्यक्रम का संचालन और समन्वय जिला स्वीप समन्वयक डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों को लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका पर प्रेरक संबोधन दिया। समापन सत्र में विजेताओं को प्रमाण-पत्र और पुरस्कार वितरण मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अभिषेक गेहलोत और डॉ. प्रमोद श्रीवास्तव द्वारा किया गया। द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः गवर्नमेंट साइंस कॉलेज और हितकरिणी महाविद्यालय के छात्रों को मिला।
यह प्रतियोगिता भारत निर्वाचन आयोग के 'मेरा वोट मेरा भविष्य' अभियान का हिस्सा है, जो 100% मतदाता सहभागिता सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ऐसे आयोजनों से जबलपुर जिले में युवा मतदाताओं की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है। अविका तिवारी की जीत ने न केवल उनके कॉलेज को गौरवान्वित किया, बल्कि पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा का संदेश दिया कि वोट एक अधिकार नहीं, बल्कि लोकतंत्र की रीढ़ है।

إرسال تعليق