दिल्ली रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को ओबीसी महासंगम: वोट हेरफेर के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन, मध्य प्रदेश से हजारों कार्यकर्ता रवाना

नई दिल्ली/जबलपुर, 11 दिसंबर 2025: कांग्रेस पार्टी ने चुनावी लोकतंत्र पर मंडराते सबसे बड़े खतरे को लेकर देशव्यापी बिगुल फूंक दिया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) एवं अखिल भारतीय ओबीसी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 14 दिसंबर को दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में “लोकतंत्र बचाओ – वोट बचाओ महारैली” का आयोजन किया जा रहा है। पार्टी का दावा है कि चुनाव आयोग द्वारा ईवीएम और वीवीपैट मिलान में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरती जा रही है, जिससे लाखों मतदाताओं का वोट “गायब” हो रहा है।

टीकाराम कोष्टा

मध्य प्रदेश कांग्रेस के ओबीसी विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष टीकाराम कोष्टा ने जबलपुर में संवाददाताओं से कहा,

“यह सिर्फ कांग्रेस का आंदोलन नहीं, यह 140 करोड़ देशवासियों के वोट के सम्मान का आंदोलन है। खासकर ओबीसी, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जिनका प्रतिनिधित्व सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है, वे इस बार चुप नहीं बैठेंगे। मध्य प्रदेश से हम हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंच रहे हैं।”

मध्य प्रदेश से विशेष ट्रेनें और सैकड़ों बसें बुक

प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग ने भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा, सतना, उज्जैन सहित सभी संभागों से विशेष बसें और दो स्पेशल ट्रेनें बुक की हैं। कोष्टा ने बताया कि अकेले जबलपुर संभाग से 5,000 से ज्यादा कार्यकर्ता 13 दिसंबर की रात तक दिल्ली पहुंच जाएंगे।

इन नेताओं ने की अपील

आंदोलन को धार देने के लिए प्रदेश के प्रमुख ओबीसी चेहरों ने एकजुट होकर अपील जारी की है:

  • अलीम मंसूरी (प्रदेश कोऑर्डिनेटर, ओबीसी विभाग)
  • विजय अग्रवाल (पूर्व विधायक)
  • धर्मेंद्र सिंह कुशवाहा
  • मामूर गुड्डू (युवा नेता)
  • डॉ. मोइन अंसारी
  • रविंद्र कुशवाहा
  • अशोक यादव
  • अनिल गुप्ता
  • राजेश पटेल
  • पवन नामदेव
  • अशोक चौधरी
  • पीपी पटेल
  • राजू तोमर

सभी नेताओं ने संयुक्त बयान में कहा, “यह आंदोलन सिर्फ वोट की हेराफेरी के खिलाफ नहीं, बल्कि ओबीसी समाज को 27% आरक्षण का पूरा हक दिलाने और जातिगत जनगणना कराने की लड़ाई भी है। हम चुप बैठे तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।”

देश के कोने-कोने से ओबीसी कार्यकर्ता दिल्ली कूच कर रहे

राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, झारखंड, हरियाणा और पंजाब से भी ओबीसी कांग्रेस इकाइयों ने लाखों कार्यकर्ताओं के दिल्ली पहुंचने की घोषणा की है। पार्टी सूत्रों के अनुसार रामलीला मैदान में 2 लाख से अधिक लोगों के जुटने का अनुमान है।

कांग्रेस ने यह भी ऐलान किया है कि 14 दिसंबर की रैली के बाद पूरे देश में 20 दिसंबर तक “वोट बचाओ अभियान” चलाया जाएगा, जिसमें हर जिले में चुनाव आयोग कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन होंगे।


Post a Comment

أحدث أقدم